Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शालीन को नहीं मिली सजा तो Bigg Boss पर भड़की अर्चना गौतम

शालीन को नहीं मिली सजा तो Bigg Boss पर भड़की अर्चना गौतम

मुंबई: बिग बॉस-16 के पहले हफ्ते में ही लड़ाई-झगड़े, प्यार-तकरार सब कुछ शुरू हो गया था। लेकिन दूसरे हफ्ते में तो कंटेस्टेंट्स खूब एग्रेसिव होते नजर आए। बीते एपिसोड में शालीन और अर्चना की धक्का मुक्की हो गई थी। घरवालों का कहना था कि शालीन ने अर्चना को धक्का दिया था जिसके बाद अर्चना भड़क […]

archana gautam
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2022 16:16:11 IST

मुंबई: बिग बॉस-16 के पहले हफ्ते में ही लड़ाई-झगड़े, प्यार-तकरार सब कुछ शुरू हो गया था। लेकिन दूसरे हफ्ते में तो कंटेस्टेंट्स खूब एग्रेसिव होते नजर आए। बीते एपिसोड में शालीन और अर्चना की धक्का मुक्की हो गई थी। घरवालों का कहना था कि शालीन ने अर्चना को धक्का दिया था जिसके बाद अर्चना भड़क उठती है। वो बिग बॉस से शालीन को शो से बाहर निकालने को कहती हैं। बिग बॉस घर के नए कैप्टेन यानी गौतम को इस समस्या का समाधान करने का जिम्मा देते है। गौतम शालीन को दोषी करार करता है।

अर्चना हुई नाराज

बिग बॉस घरवालों को बताते हैं कि शालीन ने अर्चना के साथ किसी मकशद से धक्का मुक्की नहीं की थी। वो गलती से हुआ था। लेकिन बिग बॉस अर्चना की बात को सुनते हैं, शालीन के खिलाफ एग्रेसिव होने पर एक्शन भी लिया जाता है। मगर शालीन को घर से नहीं निकाला जाता है। शालीन को सजा दी जाती है कि वो कभी घर के कैप्टेन नहीं बन पाएंगे। दूसरा बिग बॉस ने शालीन को दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट भी किया है। मगर अर्चना शालीन भनोट को मिली इस सजा से खुश नजर नहीं आ रही हैं। वे शालीन पर बड़ा एक्शन चाहती है, जिसके कारण वो बिग बॉस से नाराज है।

क्यों भड़की अर्चना

अर्चना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे लिविंग रूम में सभी घरवालों के बीच बैठकर नाराजगी जाहिर कर रही हैं। वे कहती हैं- मैं भी बहुत गुस्सा करती हूँ सर। टास्क के वक्त अगर मेरा भी हाथ उठ जाए तो आपको मुझे भी माफ करना होगा। क्योंकि बाहर रहकर तो मैं लोगों के थप्पड़ बजा देती हूं। बता दें, अर्चना को शो में दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी एंटरटेनिंग पर्सनैलिटी बोरिंग सीन को मजेदार बना देती है।

 

 

YRKKH: अभिमन्यु जाएगा मुंबई, क्या एक दूसरे को भुलाकर आगे बढ़ पाएंगे अभिरा

YRKKH: अपने प्यार को भुलाकर आगे बढ़ पाएंगे अभिमन्यु-अक्षरा, मंजिरी से है उम्मीद