Inkhabar
  • होम
  • top news
  • ‘…बेशर्मी से बेबुनियाद आरोप… संसद में राहुल के बयानों पर जयशंकर का पलटवार

‘…बेशर्मी से बेबुनियाद आरोप… संसद में राहुल के बयानों पर जयशंकर का पलटवार

नई दिल्ली: बजट सत्र के पांचवे दिन संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा वार किया. इस जुबानी हमले में अडानी मुद्दे को लेकर राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर कई सवाल खड़े किए. इस दौरान उन्होंने बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि अडानी और पीएम […]

rahul gandhi and ravishankar prasad
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2023 19:36:44 IST

नई दिल्ली: बजट सत्र के पांचवे दिन संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा वार किया. इस जुबानी हमले में अडानी मुद्दे को लेकर राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर कई सवाल खड़े किए. इस दौरान उन्होंने बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि अडानी और पीएम मोदी की दोस्ती के कारण ही अडानी समूह को विदेशों और भारत में कॉन्ट्रैक्ट मिल रहे हैं.

रविशंकर का राहुल पर हमला

भाजपा नेताओं ने भी राहुल गाँधी के इन आरोपों को लेकर संसद में ही कांग्रेस पर पलटवार किया. इसके बाद भी राहुल गाँधी बोलते रहे. इसके बाद भाजपा राहुल गाँधी और कांग्रेस पर काफी हमलावर दिखी. इस दौरान भाजपा नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने बेबुनियाद और शर्मनाक आरोप लगाया है. देश की आदिवासी, योग्य राष्ट्रपति का यह पहला अभिभाषण था लेकिन इस दौरान राहुल गाँधी ने जिस बेशर्मी से बेबुनियाद आरोप लगाया, यह सब गलत है.

राहुल गांधी पर किया पलटवार

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि ‘आप बेल पर हैं राहुल गांधी, आपकी माता जी भी बेल पर हैं. आप बताइए नेशनल हेराल्ड स्कैंडल क्या है? 90 करोड़ के लोन को राइट ऑफ किया. भाजपा नेता यहीं नहीं रुके। इसके बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा, आपके पिताजी के नाम जो ट्रस्ट है, उसमें चीन की एंबेसी का भी पैसा है. चीन ने भी आपको पैसा दिया था जहां से भी पैसा मिले ले लीजिए… यही आपके परिवार और आपके संस्कार हैं.

‘तथ्यों पर बोलने की उम्मीद’

रविशंकर ने आगे राहुल गाँधी के आरोपों पर कहा, नरेंद्र मोदी जैसे ईमानदार नेता के ऊपर राहुल गांधी ने शर्मनाक आरोप लगाए हैं इसलिए राहुल गांधी के परिवार की सच्चाई बताना जरूरी है. किसने विजय माल्या को बनाया? कौन नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के पास जाया करता था? हम आपसे उम्मीद करते हैं आप तथ्यों पर बोलेंगे. लेकिन आप बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. आप अपने अनुभव से सीखते क्यों नहीं हैं? मैं कहता हूं कि अगले साल देश की जनता आपको और प्रभावी ढंग से जवाब देगी.

निशिकांत ने भी किया पलटवार

भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने भी लोकसभा में राहुल गांधी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ‘आज राहुल गांधी ने सभी सांसदों को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने ही भारत जोड़ो यात्रा निकाली. निशिकांत आगे कहते हैं कि मैंने भी 21 साल की उम्र में 800 किमी की पदयात्रा निकाली थी. आगे उन्होंने कहा, कोयला खदानों का ठेका अडानी को साल 2010 में और क्लियरेंस 2013 में मिला. उस समय देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद