Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • REET ADMIT CARD : परीक्षा कराने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड तैयार

REET ADMIT CARD : परीक्षा कराने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड तैयार

जयपुर : रीट की मुख्य परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बड़ा अपडेट दिया है. आपको बता दें कि बोर्ड ने रीट की 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. वहीं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट की 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड को लेकर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2023 16:18:15 IST

जयपुर : रीट की मुख्य परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बड़ा अपडेट दिया है. आपको बता दें कि बोर्ड ने रीट की 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. वहीं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट की 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड को लेकर कहा कि एडमिट कार्ड जारी करने के लिए अलग से तिथि जारी की जाएगी.

उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. यहां आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड होंगे.

रीट की मुख्य परीक्षा को लेकर जैसा कि पता है कि राजस्थान अध्यापक परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को किया जाएगा. सरकार ने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्थाएं रखी जाएंगी, ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 48 हजार शिक्षकों के पद भरे जाएंगे. जिनमे से 41982 पद नॉन TSP और 6018 TSP के हैं. 4500 पद विशेष शिक्षा के निर्धारित किए गए हैं.

रीट की मुख्य परीक्षा की डेट्स

रीट की मुख्य परीक्षा 25 से 28 फरवरी तक रोज दो पारियों में आयोजित होगी. आपको बता दें कि 1 मार्च को 1 पारी में परीक्षा होगी. पहली पारी सुबह 9:30 से 12 बजे तक वहीं दूसरी दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक होगी. 25 को पहली पारी में लेवल वन,दूसरी में लेवल-2 विज्ञान-गणित, 26 को पहली पारी में लेवल-2 सामाजिक अध्ययन, दूसरी में लेवल-2 हिंदी, 27 को पहली पारी में लेवल-2 संस्कृत, दूसरी में लेवल-2 अंग्रेजी, 28 फरवरी को पहली पारी में लेवल-2 उर्दू, दूसरी पारी में लेवल-2 पंजाबी और एक मार्च को पहली पारी में लेवल-2 सिंधी विषय की परीक्षा होगी.

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में ये नहीं होगी

इस बार सबसे खास बात यह है कि राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 40 फीसदी न्यूनतम अंकों की बाध्यता नहीं रहेगी. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कहा है कि REET के चलते भर्ती में दूसरी बाध्यता का नियम नहीं लगाया जाएगा. NCTE के नियम के अनुसार रीट पास सभी अभ्यर्थी योग्य हैं.

इन दिनों रीट की मुख्य परीक्षा को लेकर बोर्ड की तैयारियां जोरों पर जारी हैं, राजस्थान में पेपर लीक गैंग के एक्टिव होने के बाद से राजस्थान कर्मचारी बोर्ड अब इस मामले में किसी भी प्रकार की ढील नहीं देना चाहता है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद