Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 15 साल से फरार शख्स के मुंह से सोने के दांत निकले, पुलिस ने किया अरेस्ट

15 साल से फरार शख्स के मुंह से सोने के दांत निकले, पुलिस ने किया अरेस्ट

नई दिल्ली: चोरी के कई मामले सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग होते रहता है, लेकिन कई बार चोर अपनी अजीब हरकतों के चलते वायरल भी जाते हैं, एक ऐसी ही मामला सामने आया है जो अपने आप में एक पूरी कहानी है. मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शख्स को अरेस्ट किया है जिसने 15 साल पहले […]

Pravin Ashubha Jadeja
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2023 10:23:04 IST

नई दिल्ली: चोरी के कई मामले सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग होते रहता है, लेकिन कई बार चोर अपनी अजीब हरकतों के चलते वायरल भी जाते हैं, एक ऐसी ही मामला सामने आया है जो अपने आप में एक पूरी कहानी है. मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शख्स को अरेस्ट किया है जिसने 15 साल पहले अपराध किया था. जब गिरफ्तारी हुई तो एक मजेदार कहानी निकलकर सामने आया है।

15 साल से फरार था आरोपी

सोशल मीडिया पर इस शख्स की दो तस्वीरें वायरल हो रहा है, एक तस्वीर में वह खुद दिख रहा है जबकि दूसरी तस्वीर में केवल उसके दांत दिख रहे हैं. खबर के अनुसार मुंबई पुलिस ने 38 वर्षीय आरोपी प्रवीण अशुभा जडेजा को गिरफ्तार किया है. 15 साल से फरार चल रहे आरोपी के मुंह से दो सोने के दांत निकले है.

वायरल हो रहा है फोटो

रिपोर्ट में यह लिखा है कि उसने एक कपड़े की दुकान में सेल्समैन के रूप में काम किया था और 2007 में एक दुकानदार से 40 हजार रुपए की ठगी की थी. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया कि सोशल मीडिया पर आरोपी की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं और लोग खूब इसके मजे भी ले रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर ने इस पर अलग-अलग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. कई लोगों का कहना है कि इस तरह की घटित कहानी जानकर मजा आ गया.

पहचान बदलकर रह रहा था आरोपी

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार आरोपी के खिलाफ 2007 में एफआईआर दर्ज किया गया था. पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी अपनी पहचान बदलकर रह रहा था. इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि उसने अपना ठिकाना मुंबई से गुजरात में स्थानांतरित कर लिया था. फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद