Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ब्रेड मांगोगे तो चूहा देंगे, ऑनलाइन ऑर्डर से एक शख्स ने क्या मंगाया और आया क्या, देखिए…

ब्रेड मांगोगे तो चूहा देंगे, ऑनलाइन ऑर्डर से एक शख्स ने क्या मंगाया और आया क्या, देखिए…

नई दिल्ली: हाल ही में Blinkit कंपनी की तरफ से एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसमें लिखा था कि “दूध मांगोगे तो दूध देंगे, खीर मांगोगे तो खीर देंगे”. इस टैगलाइन के साथ Blinkit कंपनी और उसकी पैरंट कंपनी जोमैटो ने खूब प्रचार किया था, इसी बीच एक कस्टमर ने सोशल […]

Blinkit App Delivery
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2023 12:25:10 IST

नई दिल्ली: हाल ही में Blinkit कंपनी की तरफ से एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसमें लिखा था कि “दूध मांगोगे तो दूध देंगे, खीर मांगोगे तो खीर देंगे”. इस टैगलाइन के साथ Blinkit कंपनी और उसकी पैरंट कंपनी जोमैटो ने खूब प्रचार किया था, इसी बीच एक कस्टमर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि Blinkit पर ऑनलाइन ब्रेड ऑर्डर किया था लेकिन उसके पास जिंदा चूहा भेज दिया गया.

नितिन नामक यूजर ने किया शेयर

दरअसल, ट्विटर पर नितिन नामक यूजर कुछ फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि एक फरवरी 2023 को ब्रेड का पैकेट ऑर्डर किया था जिसके अंदर एक जिंदा चूहा भेज दिया गया. यह हम सभी के लिए चिंताजनक है. नितिन ने आगे लिखा कि अगर दस मिनट की डिलीवरी में ऐसा सामान आता है तो मैं इस तरह की चीजें लेने के बजाय कुछ घंटे इंतजार करना पसंद करूंगा।

कंपनी की प्रतिक्रिया

इतना ही नहीं इस यूजर ने चूहे के साथ वाली ‘ब्रेड पैकेजिंग’ की फोटो भी शेयर की है और साथ ही इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया है. हालांकि उन्होंने ब्लिंकिट की ग्राहक सहायता टीम से मिले जवाब का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर कंपनी को ताने मार रहे है. आखिरकार इस पर कंपनी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

लोग मार रहे है ताने

ब्लिंकिट ने इस मामले पर जवाब देते हुए लिखा कि यह वैसा अनुभव नहीं है, हम चाहते थे कि अपको सेफ समान मिले. कृपया अपना रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर मैसेज के माध्यम से शेयर करें. फिलहाल यह घटना सामने आने के बाद ब्लिंकिट को लोग खूब ताने मार रहे है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद