Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND VS AUS : पहले मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में हलचल, मैथ्यू कुह्नमैन टीम में शामिल

IND VS AUS : पहले मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में हलचल, मैथ्यू कुह्नमैन टीम में शामिल

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट मैच में भारत के हाथों एक पारी और 132 रनों से हार का सामना पड़ा. मुकाबले के तीसरे दिन अश्विन की अगुवाई में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दोपहर के सेशन में ही ऑस्ट्रेलिया के सभी 10 विकेट गिरा दिए. इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2023 17:50:15 IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट मैच में भारत के हाथों एक पारी और 132 रनों से हार का सामना पड़ा. मुकाबले के तीसरे दिन अश्विन की अगुवाई में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दोपहर के सेशन में ही ऑस्ट्रेलिया के सभी 10 विकेट गिरा दिए. इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

मैथ्यू कुह्नमैन टीम में शामिल

पहले टेस्ट मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में हलचल मची हुई है. अब टीम मैनेजमेंट ने बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन को स्क्वॉड में शामिल किया है. मैथ्यू कुह्नमैन जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे और उनके दिल्ली टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 में जगह मिलने की उम्मीद है. कुह्नमैन ने मिचेल स्वेपसन की जगह ली है. मिचेल स्वेपसन पहली बार पिता बनने जा रहे हैं. ऐसे में मिचेल स्वेपसन अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के पास ही रहना चाहते है. उम्मीद की जा रही है कि मिचेल स्वेपसन तीसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

पहले मैच में स्पिनरों का था बोलबाला

आपको बता दे कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनरों ने कमाल कर दिया. रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 47 रन देकर 5 विकेट झटके थे. वहीं अश्विन ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

अगर हम ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों की बात करे तो टोड मर्फी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 124 रन देकर 7 विकेट लिए थे.

दूसरी पारी में भारतीय स्पिनरों ने तो कमाल ही कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम के 2 घंटे के अंदर ही पूरी टीम को पवलियेन भेज दिया. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 37 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. अश्विन के बखूबी साथ जडेजा ने निभाया,जडेजा ने भी 34 रने देकर 2 विकेट झटके

भारतीय पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है इसलिए पिच के देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मिचेल स्वेपसन की जगह कुह्नमैन को टीम में शामिल किया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद