Inkhabar
  • होम
  • top news
  • औरंगाबाद: CM Nitish Kumar पर हमला, फेंका कुर्सी का टुकड़ा… बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री

औरंगाबाद: CM Nitish Kumar पर हमला, फेंका कुर्सी का टुकड़ा… बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री

औरंगाबाद: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाल-बाल बच गए हैं. दरअसल समाधान यात्रा के दौरान उनपर किसी ने कुर्सी के टुकड़े से हमला कर दिया. ये हमला तब हुआ जब मुख्यमंत्री को भीड़ घेरे हुए थी. यह टुकड़ा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर तेजी से बढ़ता आया. हालांकि मुख्यमंत्री इससे साफ़-साफ़ बच गए और मौके […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2023 18:55:03 IST

औरंगाबाद: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाल-बाल बच गए हैं. दरअसल समाधान यात्रा के दौरान उनपर किसी ने कुर्सी के टुकड़े से हमला कर दिया. ये हमला तब हुआ जब मुख्यमंत्री को भीड़ घेरे हुए थी. यह टुकड़ा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर तेजी से बढ़ता आया. हालांकि मुख्यमंत्री इससे साफ़-साफ़ बच गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षाकर्मियों ने इस दौरान सीएम नीतीश को सुरक्षा घेरे में ले लिया।

सामने आकर गिरा टुकड़ा

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के दौरान औरंगाबाद के बारूण प्रखंड के कंचनपुर पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री को पंचायत भवन का उद्घाटन करना था. जहां उद्घाटन के बाद सीएम सुरक्षाकर्मियों के साथ वापस जाने लगे थे. इसी बीच भीड़ में से किसी व्यक्ति ने मुख्यमंत्री की तरफ कुर्सी का एक टुकड़ा फेंका। इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें सीएम नीतीश कुमार भीड़ के बीचोंबीच दिखाई दे रहे हैं. इस भीड़ में से कोई उनपर कुर्सी का एक टुकड़ा फेंकता है. हालांकि समय रहते वह इससे बच जाते हैं और सुरक्षाकर्मी उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लेते हैं. कुर्सी का ये टुकड़ा ठीक उनके सामने आकर गिरा. पुलिस ने इस टुकड़े को हिरासत में ले लिया है और संबंधित व्यक्ति की तलाश में जुट गई है.

ग्रामीणों ने नाराज़ होकर तोड़ी कुर्सी

जानकारी के अनुसार सीएम से मिलने से सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर ग्रामीण नाराज हो गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने वहाँ लगी कुर्सियां तोड़ी दीं. इन्हीं में से एक व्यक्ति ने टूटी कुर्सी को सीएम की तरफ फेंक दिया जो उनके ठीक सामने आकर गिरी. गनीमत ये रही कि व्यक्ति के आगे बढ़ते ही सुरक्षाकर्मी सचेत हो गए थे और उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई. इस बात की जानकारी मंच से भी दी गई. लेकिन ये हरकत किसने की अब तक उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि ड्रोन मॉनीटरिंग की स्थिति में ही फेंकने वाले की पहचान हो सकती थी, लेकिन मौके पर ड्रोन नहीं था.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद