Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लॉकअप सीजन 2 में ‘बिग बॉस 16’ का ये सबसे इरिटेटिंग कंटेस्टेंट आएगा नज़र, कंगना की नाक में भी करेगा दम

लॉकअप सीजन 2 में ‘बिग बॉस 16’ का ये सबसे इरिटेटिंग कंटेस्टेंट आएगा नज़र, कंगना की नाक में भी करेगा दम

मुंबई। बिग बॉस 16 को खत्म हुए 4 दिन बीत चुके है , लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स पर लक्ष्मी माता की कृपा बरसनी बंद ही नहीं हो रही है।बता दें , शो के हर सदस्य को काम मिल रहा है , किसी को फिल्म में, तो किसी को सीरियल में काम मिल रहा है । हालांकि, […]

Lock Upp Season 2
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2023 13:04:33 IST

मुंबई। बिग बॉस 16 को खत्म हुए 4 दिन बीत चुके है , लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स पर लक्ष्मी माता की कृपा बरसनी बंद ही नहीं हो रही है।बता दें , शो के हर सदस्य को काम मिल रहा है , किसी को फिल्म में, तो किसी को सीरियल में काम मिल रहा है । हालांकि, राजनेता से बिग बॉस के घर पहुंचीं अर्चना गौतम का दामन इस मामले में खाली रहा है । उन्होंने घर में ऑडिशन तो कई दिए पर किसी में भी सेलेक्ट नहीं हो पाई है । लेकिन , अब उनकी भी झोली भरती हुई नजर आ रही है।

कंगना के शो में नजर आएंगी अर्चना ?

रिपोर्ट्स के अनुसार अर्चना गौतम को एकता कपूर ने अपने रियलिटी शो लॉक अप सीजन 2 के लिए पसंद कर लिया है । उन्होंने अर्चना को अपना शो भी ऑफर किया है। अर्चना ने इसपर क्या जवाब दिया है, ये तो पता नहीं, लेकिन हो सकता है कि वो कंगना रनौत की जेल में नजर आ जाएं। अर्चना, वैसे तो बिकिनी क्वीन के नाम से अपनी विधानसभा सीट पर भी मशहूर हैं।

अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स के तौर पर देखा गया है । कुछ लोगों ने तो उन्हें विनर भी मान लिया था । अर्चना टॉप 5 तक पहुंची भी थीं लेकिन वो बाहर हो गई थी। अब बिग बॉस के घर की ये सिलबट्टा गर्ल ‘लॉक अप 2’ में क्या कहर ढहाती हैं,, ये तो आने वाला वक्त ही सबको बताएगा , क्योंकि जहां अर्चना हो वहां कॉन्ट्रोवर्सी ना हो ऐसा कभी नहीं हो सकता है।

मार्च से होगी शो की शुरुआत

लॉक अप 2 को लेकर खबर है कि ये मार्च मिड में शुरू होगा। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है । पिछले सीजन की सबसे हॉट टॉपिक थीं होस्ट कंगना रनौत , जोकि खुद विवादों के लिए सुर्ख़ियों में बनी रहती है । बॉलीवुड की ये लेडी दबंग अपने बेबाक अंदाज से सभी कैदियों के छक्के छुड़ा देती थी। ऐसे में उनके और अर्चना के बीच कैसा रिश्ता रहने वाला है ये देखना भी दिलचस्प होने वाला है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद