Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • एक रुपये में तय हुआ था रिश्ता, शादी से पहले सगाई में कर दी इतने लाख की डिमांड

एक रुपये में तय हुआ था रिश्ता, शादी से पहले सगाई में कर दी इतने लाख की डिमांड

लखनऊ: बीते 21 फरवरी को घर में बारात आनी थी. बारात के स्वागत के लिए तैयारियां भी कर ली गई, लेकिन इससे पहले ही कुछ ऐसा हुआ जिससे दुल्हन के परिवार में पलक झपकते ही खुशियां मातम में बदल गई. दरअसल हुआ ये कि सगाई के दौरान दूल्हे के पिता और जीजा ने दुल्हन के […]

wedding news
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2023 11:40:31 IST

लखनऊ: बीते 21 फरवरी को घर में बारात आनी थी. बारात के स्वागत के लिए तैयारियां भी कर ली गई, लेकिन इससे पहले ही कुछ ऐसा हुआ जिससे दुल्हन के परिवार में पलक झपकते ही खुशियां मातम में बदल गई. दरअसल हुआ ये कि सगाई के दौरान दूल्हे के पिता और जीजा ने दुल्हन के पिता से दहेज में 11 लाख रुपये नकद के साथ एक बुलेट की मांग कर दी. इस मांग के बाद दूल्हे के पिता और जीजा को दुल्हन की ओर से मनाने की पूरी कोशिश की गई और रिश्ता तय करते वक्त दुल्हन के परिवार ने यह भी याद दिलाया कि रिश्ता 1 रुपये में तय हुआ था।

शादी के दिन करने लगे लाखों रुपये की डिमांड

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना सिंभावली का यह मामला है. यहां बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव खेड़ा में रहने वाले प्रदीप कुमार ने अपनी बेटी की शादी 4 महिने पहले गांव जमालपुर थाना सिंभावली में रहने वाले अर्जुन पुत्र देवेन्द्र से की थी. प्रदीप का कहना है कि शादी के समय एक रूपये में रिश्ता तय हुआ था. 20 फरवरी को सगाई के रस्म तय हुआ था. सगाई के दौरान दूल्हे के पिता देवेन्द्र और जीजा ने दुल्हन के पिता प्रदीप से 11 लाख रुपये नकद के साथ एक बुलेट की मांग रखी. जिस पर दुल्हन की पिता मुकर गया.

विवाद होने पर दुल्हन के घर वाले पहुंच गए थाने

आरोप यह है कि इसके बाद दूल्हे पक्ष की ओर से जमकर मारपीट की गई. जिसके बाद दुल्हन के परिवार वाले थाना सिंभावली पहुंच गए और दूल्हे एवं उसके पिता और जीजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में हंगामा करने लगे. पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए दुल्हन के परिवार की तहरीर के आधार पर दूल्हा अर्जुन, पिता देवेन्द्र और जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस उनकी खोज शुरू कर दी है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद