Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ताइवान जाने के लिए मिलेंगे 13 हजार रुपए! सरकार द्वारा हुई इस टूरिज्म पैकेज की घोषणा

ताइवान जाने के लिए मिलेंगे 13 हजार रुपए! सरकार द्वारा हुई इस टूरिज्म पैकेज की घोषणा

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से जूझने के बाद ताइवान अब देश में टूरिस्टों को आकर्षित करने का अभ्यास कर रहा है. जहां ताइवान सरकार ने घूमने आने वाले लोगों को पैसे देने का ऐलान किया है. कोरोना महामारी से न जाने कितने लोगो की जान गई और इसके दौरान देशभर में लोगो का आना-जाना बंद […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2023 10:50:10 IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से जूझने के बाद ताइवान अब देश में टूरिस्टों को आकर्षित करने का अभ्यास कर रहा है. जहां ताइवान सरकार ने घूमने आने वाले लोगों को पैसे देने का ऐलान किया है.

कोरोना महामारी से न जाने कितने लोगो की जान गई और इसके दौरान देशभर में लोगो का आना-जाना बंद हो गया था. वहीं अब ताईवान ने अपने टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए नया ऑफर पेश किया है. जिसमे ताइवान घूमने आने वाले 5 लाख लोगों को 165 डॉलर यानी 13 हजार रुपए प्रदान करेगा. हाल ही में ताइवान सरकार ने इस पैकेज का ऐलान किया है.

ताइवान द्वारा नया टूरिज्म प्लान

खबरों के अनुसार ताइवान देश के ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां घूमने आने वाले लोगों को रोलआउट प्लान के साथ इस ऑफर का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. इसके चलते ताइवान सरकार लकी ड्रॉ या फिर एयरलाइंस के जरिए लोगों के लिए ये ऑफर जारी कर सकती है.

दरअसल यह रकम टूरिस्टों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से या एकोमोडेशन, ट्रांस्पोर्ट या दूसरी खरीददारी पर छूट के रूप में मिल सकता है. बताया जा रहा है कि ताइवान ने इंटरनेशनल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 5.3 बिलियन ताइवान डॉलर का यह प्लान तैयार किया है.

Inkhabar

60 लाख पर्यटकों को आकर्षित करने का अभ्यास जारी

दरअसल इस स्पेंडिंग प्लान में ट्रैवल एजेंसियों को लगभग आठ पर्यटकों के समूह के लिए 10,000 ताइवान डॉलर और तकरीबन 15 पर्यटकों के समूह के लिए 20,000 ताइवान डॉलर के प्लान को जोड़ने के लिए आदेश मिला है. बता दें, देश में पर्यटकों का स्वागत के लिए इस महीने हांगकांग और मकाऊ से आने वाले यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को एक बार फिर खोल दिया है. वहीं इस साल ताइवान सरकार 60 लाख पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना बना रहा है.

 

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद