नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार 9 बजे तक मेघालय में जहां 12.06 फीसदी, वही नागालैंड में 15.76 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा मेघालय में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग ने सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचे पांच मतदाताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया है।
अलेक्जेंडर लालू हेक ने किया वोट
इस दौरान भाजपा के विधायक अलेक्जेंडर लालू हेक ने ईस्ट खासी हिल्स में अपने मत का प्रयोग किया, वोट देने के बाद उनका कहना था कि, हम लोगों ने राज्य में कड़ी मेहनत की है। हमें जनता का आर्शीवाद मिलेगा, हमें उम्मीद है कि इस बार राज्य में बीजेपी आएगी।
मेघालय में 375 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
बता दें, मेघालय में इस बार कांग्रेस, भाजपा, एनपीपी और तृणमूल कांग्रेस समेत 13 राजनीतिक दलों के कुल 375 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 36 महिला उम्मीदवार भी हैं। मेघालय चुनाव में भाजापा और कांग्रेस ने जहां 60-60 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, वही तृणमूल कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावा सीएम कोनराड के. संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी ने 57 उम्मीदवारों , यूडीपी ने 46, एचएसपीडीपी ने 11, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 9, गण सुरक्षा पार्टी ने 1, गारो नेशनल काउंसिल ने 2 और जनता दल (यूनाइटेड) ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
नागालैंड में 13 लाख मतदाता
वहीं नागालैंड की बात की जाए तो यहां पर 13 लाख से अधिक मतदाता हैं और 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 184 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
2 मार्च को आएंगे नतीजे
बता दें, पूर्वाेत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे। जहां मेघालय और नागालैंड में मतदान आज हो रहा है। त्रिपुरा में गत 16 फरवरी को मतदान हुआ था।