Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • UP Crime: मामूली विवाद पर साथी कर्मचारी ने युवक के प्राइवेट पार्ट में डाला पाइप

UP Crime: मामूली विवाद पर साथी कर्मचारी ने युवक के प्राइवेट पार्ट में डाला पाइप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां एक मामूली विवाद को लेकर एक कर्मचारी ने साथ कर्मचारी के प्राइवेट पार्ट में एयरपंप डाल दिया. इसके बाद वह उसके ऊपर बैठ गया जिससे युवक की हालत और भी गंभीर हो गई. आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर जाया गया जहां उसका […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2023 22:09:03 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां एक मामूली विवाद को लेकर एक कर्मचारी ने साथ कर्मचारी के प्राइवेट पार्ट में एयरपंप डाल दिया. इसके बाद वह उसके ऊपर बैठ गया जिससे युवक की हालत और भी गंभीर हो गई. आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर जाया गया जहां उसका इलाज करवाया जा रहा है. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

लड़ते रहते थे दोनों कर्मी

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप से सामने आया है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक इसी पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. यहीं के एक इलाके का निवासी युवक पेट्रोल पंप पर कार वाशिंग का काम किया करता था. उसी के साथ काम करने वाले युवक मोहित से अक्सर उसका विवाद हुआ करता था. लेकिन इस विवाद ने ऐसा मोड़ ले लिया जिसे सुनने वाले के होश ही उड़ जा रहे हैं. 25 तारीख को इन्हीं छोटे-मोटे विवादों के चलते मोहित ने अन्य युवक से बदला लेने के लिए उसके प्रवाइवेट पार्ट में एयरपंप डाल दिया और हवा भर दी.

बर्बरता की हद पार

कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती युवक को तड़पता देख वह उसके ऊपर बैठ गया ताकि उसकी हालत और भी खराब हो सके. इसके बाद जब युवक की तबियत बिगड़ने लगी तो आस-पास के लोगों ने उसे बचाया. उसे आनन-फानन में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पाते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया. पीड़ित के भाई ने थाना सिहानी गेट पहुंचकर तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ करवाया.

 

मामले में पुलिस का बयान

इस मामले में एसीपी सिहानी गेट आलोक दुबे ने मीडिया को बताया कि पीड़ित के भाई ने थाने में शिकायत डी है. इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज़ कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई है और आरोपी के जल्द ही पकड़े जाने का आश्वासन दिया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद