Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: चुरू में 4 हाथ-पैर के साथ बच्चे ने लिया जन्म, कुछ ही मिनटों में गई मौत

राजस्थान: चुरू में 4 हाथ-पैर के साथ बच्चे ने लिया जन्म, कुछ ही मिनटों में गई मौत

जयपुर: राजस्थान के चूरू से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक अस्पताल में 4 हाथ और 4 पैरों वाली बच्ची ने जन्म लिया. इस बच्ची में सिर के अलावा हर दो अंग था. जन्म के 20 मिनट बाद ही बच्ची की मृत्यु हो गई. होली के दो दिन पहले इस तरह के मामला […]

unusual baby
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2023 14:30:31 IST

जयपुर: राजस्थान के चूरू से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक अस्पताल में 4 हाथ और 4 पैरों वाली बच्ची ने जन्म लिया. इस बच्ची में सिर के अलावा हर दो अंग था. जन्म के 20 मिनट बाद ही बच्ची की मृत्यु हो गई. होली के दो दिन पहले इस तरह के मामला सामने आने पर जिले में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. सभी लोग इस अनोखे जन्म को अपने-अपने नजरिए से देख रहे है. इसे लेकर डॉक्टर ने बताया कि इस बच्ची की डिलेवरी नॉर्मल तरीके से हुई थी. उसकी मां भी बिल्कुल स्वस्थ है।

आपको बता दें कि यह अजीबोगरीब मामला रतनगढ़ के गंगाराम अस्पताल का है. इस हॉस्पिटल में राजलदेसर कस्बे की एक महिला डिलेवरी के लिए भर्ती हुई थी. डॉ रीटा सोनगरा ने महिला की नॉर्मल डिलेवरी कराई. महिला ने डिलेवरी के दौरान असामान्य नवजात को जन्म दिया. उसके 4 हाथ और 4 पैर थे. डॉक्टर ने बताया कि गुणसूत्र में डिफेक्ट होने की वजह से ऐसा हो सकता है।

असामान्य नवजात की एक सिर और डबल हार्ट

जन्म के समय असामान्य शिशु की सांसें चल रही थीं. लेकिन करीब 20 मिनट के बाद उसकी मृत्यु हो गई. डॉक्टर ने कहा कि राजलदेसर की महिला 5 मार्च की रात करीब 8:30 बजे अस्पताल में भर्ती हुई थी. सोनोग्राफी में पता चला कि डबल हार्ट था. जब डिलेवरी हुई तो नवजात शिशु के 1 सिर, 4 हाथ, 2 पैर, 2 रीढ़ की हड्डी, 2 फीमेल प्राइवेट पार्ट पाए गए. नवजात शिशु की हार्टबीट बहुत कम थी।

आग की तरह फैली खबर

इस बच्ची के जन्म की खबर इलाके समेत पूरे जिले में आग की तरह फैल गई. असामान्य शिशु को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे. लेकिन जन्म लेने के करीब 20 मिनट बाद ही असामान्य शिशु की सांसें रुक गई. होली से दो दिन पहले जन्मे इस असामान्य नवजात को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद