Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • मैंने बच्चे के साथ संबंध बनाया, उसने कुछ नहीं कहा, आरोपी की वीडियो देख शर्म आएगी

मैंने बच्चे के साथ संबंध बनाया, उसने कुछ नहीं कहा, आरोपी की वीडियो देख शर्म आएगी

नई दिल्ली: पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार के घर में एक 10 साल के लड़के के साथ कुकर्म किया. एक वीडियो में आरोपी ने कहा कि उसने कैसे घिनौनी करतूत को अंजाम दिया। क्या है पूरा मामला ? आरोपी मीडिया में बातचीत […]

Boy Raped in Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2023 07:55:11 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार के घर में एक 10 साल के लड़के के साथ कुकर्म किया. एक वीडियो में आरोपी ने कहा कि उसने कैसे घिनौनी करतूत को अंजाम दिया।

क्या है पूरा मामला ?

आरोपी मीडिया में बातचीत करते हुए कहा कि उसका नाम फजल बारी है और उनकी उम्र 62 साल है. जिस बच्चे के साथ उसने संबंध बनाया है, उसकी उम्र 10-12 साल होगी. आरोपी ने कहा कि जब मैंने बच्चे के ऊपर हाथ फेरा तो उसने कुछ नहीं कहा और वो ढीला हो गया. ढीला होने के बाद मेरे से गलती हो गई. आगे यह भी कहा कि बच्चे ने कुछ नहीं बोला और उस बच्चे से हमारी कोई बातचीत नहीं हुई. ये भी कहते है कि मेरे से गलती हुई है और मैं मानता हूं. आरोपी फजल का कहना है कि उसके खुद के चार बच्चे हैं, जिनमें से 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं, सब शादीशुदा है और उनके बच्चे भी हैं।

हाथ में लगी हुई है हथकड़ी

मी़डिया से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी बुजुर्ग ने हथकड़ी पहनी हुई है और वह किसी पुलिस थाने में मौजूद है. इस वीडियो को पाकिस्तान अनटोल्ड नाम के हैंडल पर बीते रविवार को ट्वीट किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है कि जब केवल एक ही उद्देश्य एक काल्पनिक जन्नत तक पहुंचना है, जो एक विश्वास में आंख बंद करके विश्वास करता है, जिसमें दूसरों के लिए कोई सम्मान या मूल्य नहीं है. इस वीडियो को अब तक 60 हजार से अधिक लोग देख चुके है, वहीं एक हजार से ज्यादा लोग लाइक भी किया है. बता दें कि इनखबर इस वीडियो के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करता है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद