Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • शादी के स्टेज पर दूल्हा बोला-आशिक हूं मैं, कातिल भी हूं, दुल्हन ने दिया ऐसा जवाब

शादी के स्टेज पर दूल्हा बोला-आशिक हूं मैं, कातिल भी हूं, दुल्हन ने दिया ऐसा जवाब

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक दूल्हा जयमाला कार्यक्रम के दौरान अचानक स्टेज पर चढ़ा और फिल्मी स्टाइल में अलग-अलग डायलॉग बोलने लगा. पहले सभी लोगों ने इसे स्टेज पर एंट्री लेने का कोई नया तरीका समझा, लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी मानसिक […]

Trending Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2023 08:49:51 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक दूल्हा जयमाला कार्यक्रम के दौरान अचानक स्टेज पर चढ़ा और फिल्मी स्टाइल में अलग-अलग डायलॉग बोलने लगा. पहले सभी लोगों ने इसे स्टेज पर एंट्री लेने का कोई नया तरीका समझा, लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी मानसिक स्थिति खराब होने की बात समझ में आते ही दुल्हन पक्ष के सभी लोग अचंभित रह गए. दुल्हन ने दूल्हे की अजीब हरकतें की वजह से शादी करने से इनकार कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि अंत में दुल्हन पक्ष के लोगों को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. दूल्हे की हरकतों का वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग अचंभित है।

जयमाला कार्यक्रम के दौरान बैठ गई पंचायत

मऊ जिले के थाना गोपालगंज क्षेत्र के दोस्तपूरा मोहल्ले में एक बारात आजम जिले की फूलपुर तहसील के बटुईपारा गांव से आई थी. बरात आते ही गांव के सभी लोग स्वागत करने में लग गए, जब जयमाला कार्यक्रम शुरू हुआ तो काले कोट पैंट पहने दूल्हा स्टेज पर चढ़ गया, इसके बाद उसने हीरो की तरह डायलॉग बोलना शुरु कर दिया, कहां-आशिक हूं मैं, कातिल भी हूं, सबके दिलों में शामिल भी हूं मैं, मैं लड़की की मांग में सिंदूर भरकर उसे यहां से ले जाऊंगा…फिर दूल्हा एक के बाद एक हीरो स्टाइल में डायलॉग बोलता चला गया. दुल्हन पक्ष के लोगों को उसकी मानसिक स्थिति खराब होने की बात समझ में आई, दुल्हन ने ऐसे लड़के से शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच पंचायत शुरू हो गई. दोनों पक्ष तीन घंटे तक एक दूसरे को समझाने की कोशिश करते रहे।

दूल्हे को स्टेज से नीचे उतारने की बहुत प्रयास किया गया लेकिन उसने नीचे नहीं उतरा, वह शादी करके दुल्हन को अपने साथ ले जाने पर अटल रहा और समझाने वाले को अभद्र शब्द का प्रयोग कर रहा था, इसके बाद पुलिस ने दूल्हे को स्टेज से उतारा और अपने साथ थाने ले गई।

दुल्हन पक्ष ने ऐसे लड़के से अपनी लड़की की शादी नहीं करने का फैसला लिया, लेकिन दूल्हा पक्ष उन्हें मनाने की खूब प्रयास करता रहा, लेकिन उन्होंने पागल से अपनी बेटी की शादी करने से मना कर दिया, इसके बाद उन्होंने दूल्हे पक्ष से शादी में हुए कुल खर्च देने की मांग की। पुलिस ने दुल्हन पक्ष को शादी का खर्च दिलाने का आश्वासन दिया।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद