Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • YRKKH की एक्ट्रेस Shivangi Joshi को हुआ किडनी इंफेक्शन, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

YRKKH की एक्ट्रेस Shivangi Joshi को हुआ किडनी इंफेक्शन, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

मुंबई: ये रिश्ता क्या कहलाता हैं जैसे सुपरहिट सीरियल में नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जहां अभिनेत्री को किडनी इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है जहां शिवांगी ने अस्पताल से अपनी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2023 21:07:25 IST

मुंबई: ये रिश्ता क्या कहलाता हैं जैसे सुपरहिट सीरियल में नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जहां अभिनेत्री को किडनी इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है जहां शिवांगी ने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं. ऐसे में आपके लिए भी ये जान लेना जरूरी है कि आखिर किडनी इंफेक्शन क्या है और उससे जुड़ी समस्याओं से कैसे निपटें.

 

क्या है किडनी इंफेक्शन

किडनी इंफेक्शन एक प्रकार का यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन है जिसकी शुरुआत यूरिन को शरीर से बाहर लेकर जाने वाली नली से हो सकती है. यह इंफेक्शन एक या दोनों किडनियों में हो सकती है. इसे पायलोनेफ्राइटिस के नाम से भी जाना जाता है जिसका अगर समय पर इलाज ना हो तो ये समस्या पूरे शरीर में फ़ैल सकती है. इसे एंटीबायोटिक्स के जरिए ठीक किया जा सकता है जिससे बैक्टीरिया को फैलने से रोका जाता है.

इस अभिनेता के साथ जोड़ा जा रहा है नाम

शिवांगी जोशी का नाम रणदीप राय के साथ जोड़ा जा रहा है। ख़बरों के मुताबिक, दोनों की शो के दौरान दोस्ती हुई और जब शो खत्म हुआ तो इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि शिवांगी और रणदीप करीब 3 महीने से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। दोनों को अक्सर एक दूसरे की बिल्डिंग के बाहर देखा गया। दोनों जिम में भी साथ दिखते हैं। हालांकि दोनों ने हर बार एक दूसरे को दोस्त बताया है।

इन शो में आ चुकी है नजर

शिवांगी के टीवी करियर की बात करें तो बीते दिनों फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी में दिखीं और अभिनेत्री को असली पहचान मिली शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से। इस शो में उन्होंने नायरा का किरदार निभाया था। इसके अलावा बालिका वधू 2 में भी नजर आ चुकी है। अभिनेत्री के फैंस अब उनके नए शो के इंतजार में हैं।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद