Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बिना मोबाइल-गैस-बिजली के 50 साल तक पहाड़ों में रहा ये शख्स, जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे

बिना मोबाइल-गैस-बिजली के 50 साल तक पहाड़ों में रहा ये शख्स, जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे

नई दिल्ली: अगर आपसे कह दिया जाए कि बिना मोबाइल, गैस और बिजली के सिर्फ एक दिन बिताना है तो शायद आप नहीं रह पाएंगे, लेकिन एक व्यक्ति पिछले 50 साल से ऐसी अपनी लाइफ जी रहा है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. हम बात कर रहे हैं इटली के रहने वाले […]

Fabrizio Cardinali
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2023 14:11:38 IST

नई दिल्ली: अगर आपसे कह दिया जाए कि बिना मोबाइल, गैस और बिजली के सिर्फ एक दिन बिताना है तो शायद आप नहीं रह पाएंगे, लेकिन एक व्यक्ति पिछले 50 साल से ऐसी अपनी लाइफ जी रहा है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. हम बात कर रहे हैं इटली के रहने वाले 72 साल के फेब्रीजियो कार्डिनाली के बारे में, जो मोबाइल, गैस और बिजली के बिना अपने जिंदगी का 50 साल सिर्फ पहाड़ो में गुजारा है।

72 साल के फैब्रीजियो कार्डिनाली का कहना है कि पचास से अधिक वर्षों से वह पूरी तरह से मोबाइल, गैस और बिजली का यूज नहीं किया है और मैं इन चीजों का इस्तेमाल करने से दूर रहते हैं. सर्दियों के मौसम में भी वह अपने तरीके से जिंदगी जीते हैं. वह इटली के ईस्ट एड्रियाटिक तट पर एंकोना के पास एक पत्थर के घर में रहते है. उसके पास ना तो मोबाइल है, ना तो बिजली है और न ही गैस है।

फैब्रीजियो का कहना है कि मुझे दुनिया का हिस्सा बनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए सब कुछ मैंने छोड़ दिया, जिसके बाद परिवार, दोस्त, यूनिवर्सिटी, स्पोर्ट्स टीम पूरी तरह से अलग दिशा में चल पड़ा।

खाना पकाने के लिए चुनकर लाते हैं लकड़ी

फैब्रीजियो तेल से जलने वाले लैंप से पढ़ते हैं जो उन्हें पड़ोसियों द्वारा सहायता दी जाती है. फैब्रीजियो कार्डिनाली फल और सब्जियां उगाते हैं, शहद के लिए मधुमक्खी और जैतून का तेल बनाने लिए जैतून रखते है. इसके अलावा वह खाने-पीने का सामान भी बेचता है. फैब्रीजियो ने कहा कि पहाड़ों पर अभी उसके साथ कुछ लोग भी रहते हैं. यहां बिल्ली, मुर्गे जैसे कई जानवर भी हैं. कार्डिनली खाना पकाने और सर्दियों के मौसम में गर्मी के लिए पहाड़ों से लकड़ी चुनकर लाते हैं और उसी का यूज करते हैं।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद