Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • West Bengal: कोलकाता में दो दिन के धरने पर बैठीं CM ममता बनर्जी, मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप

West Bengal: कोलकाता में दो दिन के धरने पर बैठीं CM ममता बनर्जी, मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज यानी बुधवार (29 मार्च) से राजधानी कोलकाता में दो दिवसीय धरने पर बैठी हैं. सीएम ममता ने ये धरना केंद्र सरकार के खिलाफ किया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार बंगाल के साथ भेदभाव करती है. सीएम बनर्जी का आरोप है कि केंद्र […]

Mamta Banerjee
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2023 14:57:07 IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज यानी बुधवार (29 मार्च) से राजधानी कोलकाता में दो दिवसीय धरने पर बैठी हैं. सीएम ममता ने ये धरना केंद्र सरकार के खिलाफ किया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार बंगाल के साथ भेदभाव करती है. सीएम बनर्जी का आरोप है कि केंद्र सरकार ने उनके सरकार की 100 दिन काम योजना और अन्य योजनाओं के लिए राशि नहीं जारी की है.

केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

दरअसल पूरा मामला केंद्र सरकार से राज्य सरकार को मिलने वाले फंड से जुड़ा हुआ है जहां ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल सरकार के लिए फंड ना जारी करने का आरोप लगाया है. इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय बजट में मनरेगा और आवास योजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से उन्हें एक रुपया भी नहीं दिया गया है.

क्या हैं आरोप?

बता दें, सीएम ममता बनर्जी का ये धरना प्रदर्शन पहले दिल्ली में अंबेडकरमूर्ति के सामने होने वाला था, लेकिन बाद में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कोलकाता में ही धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया. इसी कड़ी में बीते मंगलवार (28 मार्च) को भुवनेश्वर जाने के दौरान सीएम ममता ने इस बात की जानकारी दी थी कि वह 29 और 30 मार्च को केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देंगी। उन्होंने मीडिया से कहा था की केंद्र सरकार ने आम आदमी पर पैसा रोककर रखा है. बंगाल में लोगों के रोज़गार के पैसे केंद्र सरकार लौटा नहीं रही है. ममता ने आगे गैस की कीमतों को लेकर भी बात की थी साथ ही ऐलान किया गया कि इस संबंध में वह दो दिन के लिए धरना प्रदर्शन करने वाली हैं.

7 हजार करोड़ बकाया

सीएम ममता बनर्जी का आरोप है कि केंद्र सरकार के पास अभी भी राज्य सरकार का 7 हजार करोड़ बकाया है. पिछले बकाए को भी केंद्र सरकार ने क्लियर नहीं किया है. साथ ही 55 लाख घरों के निर्माण के लिए आवास योजना का पैसा भी अब तक केंद्र सरकार ने रिलीज़ नहीं किया है. सीएम बनर्जी ने आगे बताया कि इस समय 12 हजार गांवों में खराब सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है. केंद्र से 100 दिनों के काम, सड़क, आवास के लिए 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपए मिलते हैं.

ये भी पढ़ें-

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद