जयपुर: राजस्थान के बांरा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक टीचर ने मासूम छात्रा को बेरहमी से पीटा. थाने जाकर छात्र के परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ मामला भी दर्ज़ करवाया है. फिलहाल पुलिस ने छात्रा का मेडिकल करवाकर टीचर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
ये पूरा मामला कवाई थाना क्षेत्र के मुसई गुजरान गांव से सामने आया है. जानकारी के अनुसार, यहां एक साढ़े तीन साल की छात्रा गांव के ही वरदान उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने गई थी. इसी साल से छात्रा का स्कूल में एडमिशन हुआ था. इसी बीच किसी बात को लेकर स्कूल के अध्यापक ने उसकी पिटाई कर दी. ये पिटाई इतनी भयानक थी कि उसके शरीर पर जगह-जगह खून जमा हो गया. छात्र के शरीर पर कई जगहों पर गहरे चोटों के निशान तक पड़ गए. परिजनों ने जब ये देखा तो वह बच्ची से पूछताछ करने लगे. आखिर में परिजनों को जब हकीकत का पता चला तो पूरा मामला पुलिस के पास गया.
छात्रा के पिता रवि मेहता का कहना है कि बीते मंगलवार को उनके घर के सभी लोग खेत पर गेहूं काटने गए थे. जब परिवार के सभी लोग शाम करीब 7 बजे घर पहुंचे, तो उन्होंने अपनी साढ़े तीन साल की बेटी को खाना खाने के लिए कहा. लेकिन, उसने खाना नहीं खाया. इस दौरान वह काफी उदास लग रही थी और जमीन पर ठीक से बैठ भी नहीं पा रही थी. इसे देखते हुए उसकी बड़ी बहन ने उससे प्यार से बात की और उसकी उदासी का कारण पुछा तो उसने टीचर के पिटाई की घटना के बारे में बताया. उसके शरीर पर चेक किया गया तो काफी हैरान कर देने वाले घाव नज़र आए.
देर रात पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर संबंधित टीचर के खिलाफ मामला दर्ज़ करवाया. वहीं पुलिस का कहना है कि पिटाई के कारण छात्रा का शरीर चोटों से भर गया है. इसे देख कर ऐसा लगता है कि उसे बेरहमी से पीटा गया है. स्वास्थ्य केंद्र पर अभी छात्रा का मेडिकल भी करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद