Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र: संभाजीनगर में दो समुदायों के बीच जबरदस्त हिंसा, उपद्रवियों ने की बमबाजी और आगजनी

महाराष्ट्र: संभाजीनगर में दो समुदायों के बीच जबरदस्त हिंसा, उपद्रवियों ने की बमबाजी और आगजनी

संभाजीनगर। महाराष्ट्र के संभाजीनगर में बीती रात दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई है। जानकारी के मुताबिक संभाजीनगर के किराडपुरा में स्थित राम मंदिर के बाहर रात करीब 12:30 बजे दो नौजवानों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई, इसके बाद वहां बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए और फिर पथराव शुरू […]

(संभाजीनगर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प)
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2023 09:51:15 IST

संभाजीनगर। महाराष्ट्र के संभाजीनगर में बीती रात दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई है। जानकारी के मुताबिक संभाजीनगर के किराडपुरा में स्थित राम मंदिर के बाहर रात करीब 12:30 बजे दो नौजवानों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई, इसके बाद वहां बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए और फिर पथराव शुरू हो गया। उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी, जिसमें पुलिस के वाहन भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बमबाजी भी की है।

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंसा को शांत कराने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया। फिलहाल पूरे शहर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।

इलाके में अभी भी तनाव का माहौल

संभाजीनगर पुलिस ने बताया कि ये मामला रात साढ़े 12 बजे का है। किराडपुरा में मंदिर के बाहर हिंसा की शुरूआत हुई, इसके बाद देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में दो समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। उपद्रवियों ने वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी, इसके अलावा पथराव और बमबाजी भी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। फिलहाल पूरे इलाके में अभी भी तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

धर्मगुरुओं ने की शांति की अपील

हिंसा की घटना के बाद किराडपुरा में आगजनी वाली जगह पर कुछ मुस्लिम धर्मगुरु पहुंचे और उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान स्थानीय सांसद इम्तियाज जलील भी किराडपुरा के राम मंदिर पहुंचे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर में कोई मामला नहीं हुआ है, जो भी घटना हुई है वो मंदिर परिसर के बाहर हुई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि दो नौजवानों की बीच की अनबन बड़ी झगड़े में तब्दील हो गई, फिलहाल इलाके में शांति है।

ये भी पढ़ें-

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद