Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव में इतनी सीटों पर लड़ेगी NCP, शरद पवार ने महाराष्ट्र में बुलाई मीटिंग

Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव में इतनी सीटों पर लड़ेगी NCP, शरद पवार ने महाराष्ट्र में बुलाई मीटिंग

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सभी पार्टियों ने कमर कस ली हैं। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी कर्नाटक चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, जानकारी के अनुसार शरद पवार की पार्टी कर्नाटक के चुनावों में 40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना […]

शरद पवार
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2023 07:09:24 IST

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सभी पार्टियों ने कमर कस ली हैं। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी कर्नाटक चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, जानकारी के अनुसार शरद पवार की पार्टी कर्नाटक के चुनावों में 40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। जिसे लेकर पवार ने आज महाराष्ट्र में एनसीपी नेताओं की मीटिंग बुलाई है। हालांकि कर्नाटक चुनावों में NCP कितना असर कर पाती है, इसका फैसला बाद में होगा। लेकिन अभी माना जा रहा है कि राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और जद (एस) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला चल रहा हैं।

शरद पवार ने बुलाई बैठक

बता दें, 10 मई को होने वाले चुनावों को लेकर अंतिम रुप देने के लिए शरद पवार ने आज मुंबई में NCP के नेताओं की मीटिंग बुलाई है। पवार का कहना है कि कर्नाटक चुनाव के लिए अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए हम शनिवार को मुंबई में बैठक कर रहे हैं। राजनीतिक पंडितों द्वारा शरद पवार के इस फैसले को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है। बता दें पार्टी का मेघालय, मणिपुर और गोवा जैसे राज्यों में अपने कमजोर प्रदर्शन के कारण चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया था।

 कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव

चुनावों को लेकर NCP के नेताओं का कहना है कि पार्टी कुल 224 सीटों में से करीब 40 से 45 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने की योजना बना रही है, एनसीपी मुख्यता महाराष्ट्र – कर्नाटक सीमा क्षेत्र के वोट को जीतने की कोशिश करेगी। बता दें, इस क्षेत्र में मराठी बोलने वालों की एक बड़ी आबादी मौजूद है। कर्नाटक में चुनाव लड़ने की योजना का ऐलान शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया है।