Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Telangana Farmer: 15 दिन में टमाटर बेचकर बन गया करोड़पति, 20 एकड़ में की थी खेती

Telangana Farmer: 15 दिन में टमाटर बेचकर बन गया करोड़पति, 20 एकड़ में की थी खेती

हैदराबाद: तेलंगाना के मेडक जिले में बी महिपाल रेड्डी नाम के एक किसान ने पिछले 15 दिनों में टमाटर बेचकर करीब 2 करोड़ रुपए कमाए हैं. आपको बता दें कि मोहम्मद नगर गांव के रहने वाले रेड्डी ने बीते मंगलवार को कहा कि टमाटर की फसल अभी भी उनके खेतों में बची हुई है. उन्होंने […]

Telangana Farmer
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2023 12:41:39 IST

हैदराबाद: तेलंगाना के मेडक जिले में बी महिपाल रेड्डी नाम के एक किसान ने पिछले 15 दिनों में टमाटर बेचकर करीब 2 करोड़ रुपए कमाए हैं. आपको बता दें कि मोहम्मद नगर गांव के रहने वाले रेड्डी ने बीते मंगलवार को कहा कि टमाटर की फसल अभी भी उनके खेतों में बची हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि लगातार बारिश होने की वजह से टमाटर की फसल को लेकर वह बहुत चिंतित हैं. वहीं टमाटर की कीमत पिछले कुछ दिनों से देशभर में काफी बढ़ रही हैं. बता दें कि टमाटर की कीमत अलग-अलग जगहों पर 100 रुपए से 200 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच है।

घाटे के बाद रेड्डी ने लिया फैसला

बी महिपाल रेड्डी ने कहा कि वह धान की खेती 20 एकड़ में करते थे. 8 साल पहले धान की खेती में घाटा होने के बाद बी महिपाल रेड्डी ने 8 एकड़ में सब्जियां उगाना शुरू की थी. वहीं रेड्डी ने टमाटर की अच्छी फसल के लिए आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली और कर्नाटक का कई बार दौरा किया था और तकनीकों का अध्ययन किया था।

रेड्डी ने क्या कहा?

रेड्डी ने कहा कि वह खेती में ड्रिप सिंचाई के साथ स्टेकिंग विधियों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 7 दिन के अंदर बचे हुए सभी टमाटर बेच देंगे. उन्होंने अपने टमाटर हैदराबाद, बोयेनपल्ली, शाहपुर और पाटनचेरु बाजारों में बेचे हैं।

यशस्वी जायसवाल को मिला टेस्ट में अच्छी पारी का इनाम, ICC की ताजा जारी रैंकिंग में सुधार

Delhi: कोचिंग सेंटरों पर खतरा, 30 दिनों में फायर NOC नहीं मिलने पर निगम करेगा सील