Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • BOLLYWOOD: जावेद अख्तर ने अपनी बेटी जोया अख्तर पर उठाए सवाल, जानें क्या कहा ?

BOLLYWOOD: जावेद अख्तर ने अपनी बेटी जोया अख्तर पर उठाए सवाल, जानें क्या कहा ?

नई दिल्लीः जोया अख्तर की साल 2018 में आई म्यूजिकल फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट(BOLLYWOOD) रही थी। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई। फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला था। पिक्चर को लेकर जावेद अख्तर ने उठाए सवाल स्लम […]

BOLLYWOOD: Javed Akhtar raised questions on his daughter Zoya Akhtar, know what he said?
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2023 21:41:03 IST

नई दिल्लीः जोया अख्तर की साल 2018 में आई म्यूजिकल फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट(BOLLYWOOD) रही थी। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई। फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला था।

पिक्चर को लेकर जावेद अख्तर ने उठाए सवाल

स्लम में रहने वाले अंडरग्राउंड रैपर्स की कहानी को जोया अख्तर ने बहुत ही बखूबी से पर्दे पर दिखाया था। बता दें कि हर किसी ने जोया के काम की जमकर तारीफ की थी। वहीं जोया अख्तर के पिता जावेद अख्तर को अपनी बेटी पर भरोसा नहीं था। जावेद अख्तर ने बताया कि उन्हें लग रहा था कि इस तरह की फिल्में(BOLLYWOOD) जोया अख्तर बना नहीं पाएंगी।

जावेद अख्तर ने क्या कहा?

जावेद अख्तर ने कहा कि जोया अख्तर जब ये फिल्म बना रहीं थी तो मुझे लग रहा था कि ये कैसे बनाएगी। क्योंकी जो लड़की बैंडस्टैंड में और अमेरिका जैसी जगहों पर रहती है, छुट्टियों में लंदन जाती है, वो लड़की इस तरह की फिल्म कैसे बना पायेगी। हालांकि यह सब सिर्फ मेरे मन में चल रहा था पर बोलने की हिम्मत नहीं हो रही थी, लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तो मैं पूरी तरह से शॉक्ड हो गया। फिल्म में स्लम की हर एक बारीकी को जोया ने इतनी बखूबी से दिखया है, उसे देख कर ऐसा लग रहा था कि वो सारी जिंदगी स्लम में ही रही हो।

जानकारी के मुताबिक इन दिनों जोया अपनी आने वाली फिल्म ‘दि आर्चीज’ को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि यह अमेरिका की मशहूर कॉमिक बुक दि आर्चीज पर आधारित है। वहीं इस फिल्म के जरिए सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़े: ENTERTAINMENT: अनुपमा पहुंची वैष्णो देवी, साझा की इंस्टाग्राम पर वीडियो