Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने मोहन यादव से की मुलाकात, कहा-जो हमारा योगदान होगा वे हम करेंगे

मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने मोहन यादव से की मुलाकात, कहा-जो हमारा योगदान होगा वे हम करेंगे

भोपाल: उज्जैन से तीन बार विधायक रहे मोहन यादव को भाजपा ने मध्य प्रदेश का नया मुखिया बनाने का फैसला किया है. वहीं शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच 12 दिसंबर को पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोहन यादव से मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने आपस में बातचीत भी की. वीआईपी गेस्ट हाउस में मध्य […]

Kamal Nath
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2023 11:44:08 IST

भोपाल: उज्जैन से तीन बार विधायक रहे मोहन यादव को भाजपा ने मध्य प्रदेश का नया मुखिया बनाने का फैसला किया है. वहीं शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच 12 दिसंबर को पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोहन यादव से मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने आपस में बातचीत भी की. वीआईपी गेस्ट हाउस में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने डॉ. मोहन यादव से सौजन्य मुलाकात की।

कमलनाथ ने कहा कि मैं उन्हें बधाई देने आया था. मैंने उनसे कहा कि एमपी के विकास के लिए जो हमारा योगदान होगा वो हम करेंगे. विपक्ष में रहकर हम जनता को अधिकार की रक्षा करेंगे।

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति

2024 में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के माध्य से लोकसभा की तैयारियों और रणनीति को परखा है. 2024 में प्रचंड जीत के लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व तैयारियां करने में जुट गया है. तीन राज्यों में सत्ता मिलने के बाद इन राज्यों में लोकसभा चुनावों के लिए मजबूत करना चाहती है. वहीं नई रणनीति के तहत बीजेपी ने तीनों राज्य में मुख्यमंत्री के लिए नए चेहरों पर विचार किया. जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए सीएम का नाम उजागर हो गया, जबकि राजस्थान में आज नए सीएम का नाम उजागर किया जाएगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन