Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: घने कोहरे की चादर में दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, जानें न्यू ईयर पर कैसा रहेगा देश का मौसम

Weather Update: घने कोहरे की चादर में दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, जानें न्यू ईयर पर कैसा रहेगा देश का मौसम

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के साथ ही पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आज यानी रविवार से लेकर कल नए साल तक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। न्यू ईयर ईव यानी आज 31 दिसंबर की शाम से लेकर नए साल की शुरुआत 1 जनवरी तक राजधानी दिल्ली एनसीआर सहित […]

दिल्ली, ऑड-ईवन, अरविंद केजरीवाल, प्रदूषण, पी-10
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2023 10:45:41 IST

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के साथ ही पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आज यानी रविवार से लेकर कल नए साल तक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। न्यू ईयर ईव यानी आज 31 दिसंबर की शाम से लेकर नए साल की शुरुआत 1 जनवरी तक राजधानी दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्य घने कोहरे की चादर में लिपटे रहेंगे। रविवार (31 दिसंबर) सुबह को मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार नए साल के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में घने कोहरे के कारण यातायात पर भी व्यापक असर पड़ने वाला है।

घने कोहरे की वजह से कम होगी विजिबिलिटी

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आज 31 दिसंबर की शाम से घने कोहरे की शुरुआत होगी जो 1 जनवरी की सुबह तक रहेगा। इस कारण से विजिबिलिटी कम हो जाएगी जिसके कारण यातायात पर भी असर होगा। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और उससे सटे राज्यों में लगातार घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

दिल्ली में ठंड और कोहरे के बीच पॉल्यूशन की मार

राजधानी दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ रहा है। एयर क्वालिटी में सुधार नहीं हो रहा है और शनिवार को एक बार फिर से एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया। ठंड बढ़ने के साथ ही तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है और घने कोहरे की भी चारों ओर फैलने की संभावना है। यही कारण है कि एक्यूआई बढ़ने की संभावना जताई गई है। ऊपर से अब नए साल के जश्न के दौरान होने वाली आतिशबाजी से भी शहर की हवा खराब हो सकती है।