Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने पेश न होकर कर दी गलती? जानें क्या-क्या एक्शन ले सकती है ED

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने पेश न होकर कर दी गलती? जानें क्या-क्या एक्शन ले सकती है ED

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मामले में ईडी की रडार पर आए सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय के समन को इग्नोर कर दिया है। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज भी ईडी की पूछताछ में शामिल होने से इनकार कर […]

Arvind kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2024 13:05:17 IST

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मामले में ईडी की रडार पर आए सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय के समन को इग्नोर कर दिया है। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज भी ईडी की पूछताछ में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ईडी के तीसरे समन का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे। बता दें कि ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी को पेश होने के लिए ईडी ने समन भेजा था। अब ये स्पष्ट हो गया है कि अरविंद केजरीवाल ईडी दफ्तर नहीं गए हैं तो ऐसे में अब आगे क्या होगा और किस तरह की कार्रवाई की संभावना है।

अब आगे क्या होगा?

ईडी के सामने पेश न होने पर अधिकारी अरविंद केजरीवाल के घर जा सकते हैं। अरविंद केजरीवाल के घर पर ही ईडी के अधिकारी पूछताछ कर सकते हैं। पुख्ता सबूत होने पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। ईडी अरविंद केजरीवाल से जुड़े परिसरों पर तलाशी अभियान चला सकती है। हालांकि, सीएम की गिरफ्तारी के लिए बेहद पुख्ता सबूत का होना जरूरी।

क्या कार्रवाई सकती है ईडी?

अब पहला रास्ता ईडी के पास है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमानती वारंट के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है। या फिर ईडी गैर- जमानती वारंट के लिए भी कोर्ट का रुख कर सकती है। बता दें कि ईडी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भी कर सकती है।