Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • फ्रांस को मिला पहला समलैंगिक और सबसे युवा प्रधानमंत्री, इमैनुएल मैक्रों ने किया ऐलान

फ्रांस को मिला पहला समलैंगिक और सबसे युवा प्रधानमंत्री, इमैनुएल मैक्रों ने किया ऐलान

नई दिल्ली: फ्रांस को पहला समलैंगिक और सबसे युवा प्रधानमंत्री मिल गया है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 34 वर्षीय शिक्षा मंत्री गेब्रियल अटल को अपना नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. बता दें कि गेब्रियल अटल की गिनती राष्ट्रपति मैक्रों के सबसे करीबी सहयोगियों में होती है. उन्होंने कोविड महामारी के दौरान सरकार के प्रवक्ता के […]

(Gabriel Attal)
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2024 18:44:27 IST

नई दिल्ली: फ्रांस को पहला समलैंगिक और सबसे युवा प्रधानमंत्री मिल गया है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 34 वर्षीय शिक्षा मंत्री गेब्रियल अटल को अपना नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. बता दें कि गेब्रियल अटल की गिनती राष्ट्रपति मैक्रों के सबसे करीबी सहयोगियों में होती है. उन्होंने कोविड महामारी के दौरान सरकार के प्रवक्ता के रूप में काम किया था. इसके बाद उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया.

एलिजाबेथ बोर्न की लेंगे जगह

गेब्रियल अटल निवर्तमान प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न की जगह लेंगे. मालूम हो कि अटल ने हाल के जनमत सर्वेक्षणों में देश के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं और संसद में सहजता से काम करने वाले एक समझदार मंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई है. ग्रेबियल को प्रधानमंत्री नियुक्त कर मैक्रों ने अपनी सियासी जमीन को और मजबूत करने का काम किया है.

एलिजाबेथ बोर्न ने दिया इस्तीफा

इससे पहले एलिजाबेथ बोर्न ने सरकार की शक्तियां बढ़ाने संबंधी विवादास्पद इमिग्रेशन कानून और अन्य फैसलों से उपजे राजनीतिक तनाव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. बताया जा रहा है कि इस कानून को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का समर्थन हासिल है. मैक्रों के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद 2022 के मई महीने में बोर्न को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था. बोर्न फ्रांस की दूसरी महिला प्रधानमंत्री थीं.

यह भी पढ़ें-