Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘BJP का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा’, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश

‘BJP का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा’, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश

लखनऊ। जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को आज रांची के विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में आगे की पूछताछ के लिए सोरेन की रिमांड की मांग करेगा। बुधवार रात सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी टीम […]

akhilesh yadav
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2024 10:28:41 IST

लखनऊ। जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को आज रांची के विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में आगे की पूछताछ के लिए सोरेन की रिमांड की मांग करेगा। बुधवार रात सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी टीम ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले ईडी की हिरासत में ही सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा था। अब इस मामले पर राजनीति बी शुरू हो गई है।

क्या बोले अखिलेश?

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करबीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा है। झारखंड के साहसी योद्धा श्री हेमंत सोरेन जी भाजपा के आदिवासियों और आदिवासी क्षेत्रों की रक्षा के लिए सदैव वचनबद्ध रहे हैं और भाजपाई भ्रष्ट राजनीतिज्ञों व पूंजीपतियों के सामने इसलिए दीवार बनकर खड़े रहे, जिससे झारखंड को शोषण से बचाया जा सके। इसीलिए उनके साथ ऐसा बुरा व्यवहार किया जा रहा है। ये झारखंड के जनमत का अपमान है। इसीलिए हर एक झारखंड निवासी इस बार भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालेगा और भाजपा को ऐतिहासिक पराजय की सामना करना पड़ेगा।

बीजेपी पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि दरअसल बीजेपी महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के बड़े मुद्दों के सामने अपने को बुरी तरह से हारा हुआ मान रही है तभी तो वो कहीं सरकारें गिरा कर, कहीं चयनित मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार करके और कहीं मतपत्रों में जालसाज़ी करके अपनी सत्ता बचाए रखना चाहती है।