Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • 11000 रुपये में बुक कराएं मारुति सुजुकी इग्निस, ये हैं फीचर्स

11000 रुपये में बुक कराएं मारुति सुजुकी इग्निस, ये हैं फीचर्स

कार के दीवानों के लिए मारुति सुजुकी जल्द ही अपने नए मॉडल इग्निस को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की यह पहली कार है जिसे ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा. बुकिंग की शुरुआत मंगलवार से शुरू हो चुकी है.

Maruti Suzuki Ignis, Ignis Features, Online Booking, Maruti Suzuki Cars, Cars In india, Car Booking
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2017 12:57:47 IST
नई दिल्ली: कार के दीवानों के लिए मारुति सुजुकी जल्द ही अपने नए मॉडल इग्निस को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की यह पहली कार है जिसे ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा. बुकिंग की शुरुआत मंगलवार से शुरू हो चुकी है. इस कार की खास बात ये है कि इसमें बिलकुल नया लुक और टॉल बॉय हैचबैक डिजाइन है.
 
इस कार को पहली बार 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. जिसके बाद अब 13 जनवरी को इसे लॉन्च किया जा रहा है. ग्राहक कंपनी की नेक्सा वेबसाइट से 11000 रुपये में इसे बुक कर सकेंगे. इस साल की सबसे बड़ी लॉन्चिंग में से मारुति सुजुकी की Ignis एक है. कंपनी की यह तीसरी कार होगी जो नेक्सा डीलरशिप से बेची जाएगी.
 
 
फीचर्स
कार के फीचर्स की बात की जाए तो यह कार ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन यानी AMT से लैस होगी. इसका फायदा यह होगा की इससे गियर बदलने की झंझट से निजात मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबित कार पेट्रोल और डीजल दोनों वैरियंट में मिलेगी. कार में 1.2 लीटर K सीरीज पेट्रोल और 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन होगा. दोनों ही इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा.
 
सेफ्टी
सेफ्टी के लिहाज से कार में ड्यूल एयरबैग्स और ABS जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. Ignis 15 इंच की हाइ ग्लॉस ब्लैक एलॉय व्हील के साथ आएगी. इस कार के हेडलैंप को ग्रिल के साथ जोड़ा गया है. इसके साथ ही इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलेंप भी दिया गया है. इसके अलावा कार में डुअल टोन रूफ भी दिया गया है.
 
कलर
कलर की बात करें तो नीले रंग वाली इग्निस के साथ ब्लैक और व्हाइट रूफ होगा और लाल रंग की इग्निस के साथ ब्लैक रूफ मिलेगा. इसके अलावा ज्यादा सामान रख सकें इसके लिए कार में 260 लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा और 60:40 split सीट का ऑप्शन भी होगा.

Tags