Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • थोड़ा इंतजार और कर लीजिए, आ रही है रेनो क्विड क्लाइंबर…

थोड़ा इंतजार और कर लीजिए, आ रही है रेनो क्विड क्लाइंबर…

बेबी डस्टर क्विड को लेकर फ्रेंच कार कंपनी रेनो कितनी आक्रामक और गंभीर है इसका अंदाज़ा कार में लगातार हो रहे बदलावों से लगाया जा सकता है. लिव मोर एडिशन उतारने के बाद अब कंपनी नए क्लाइंबर वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है, थोड़ी ही देर में क्विड का ये अवतार भी आपके सामने होगा.

renault kwid climber, Renault Cars, Renault Cars in India, Renault Cars Price, renault kwid, SUV-shaped car, New Renault Cars, Baby duster car, mini suv car, auto news in hindi, cardekho
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2017 08:27:00 IST
नई दिल्ली : बेबी डस्टर क्विड को लेकर फ्रेंच कार कंपनी रेनो कितनी आक्रामक और गंभीर है इसका अंदाज़ा कार में लगातार हो रहे बदलावों से लगाया जा सकता है. लिव मोर एडिशन उतारने के बाद अब कंपनी नए क्लाइंबर वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है, थोड़ी ही देर में क्विड का ये अवतार भी आपके सामने होगा. 
 
क्लाइंबर वेरिएंट को 1.0 लीटर क्विड पर तैयार किया गया है. इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन एक्सटीरियर में काफी दिलचस्प बदलाव दिखाई देंगे. क्विड क्लाइंबर के आगे और पीछे की तरफ नया बम्पर मिलेगा, इस में नए सीट कवर, गियर लीवर पर कॉन्ट्रास्ट फिनिशिंग और केबिन में नए डोर पैनल भी देखने को मिल सकते हैं, इनके अलावा अलॉय व्हील और रूफ रेल्स भी आने  की संभावना है.
 
रेनो क्विड फिलहाल पांच कलर फिएरी रेड, आइस कूल व्हाइट, मूनलाइट सिल्वर, आउटबैक ब्रॉन्ज और प्लेनेट ग्रे में उपलब्ध है, जबकि क्विड क्लाइंबर की टीज़र इमेज़ में कंपनी ने इस में नया ब्लू कलर आने के संकेत दिए गए हैं. अगर यह ब्लू कलर में आती है तो जाहिर तौर पर इसके बाहरी शीशों को औरेंज कलर में देकर कंट्रास्ट ट्रीटमेंट दिया जा सकता है.
 
 
बात करें मौजूदा रेनो क्विड की तो इसे भारत में पहली बार साल 2015 में उतारा गया था. एसयूवी जैसे डिजायन, अच्छे फीचर और बेहतर माइलेज की बदौलत यह लॉन्च के साथ ही हिट प्रोडक्ट बन गई, अब तक इसकी 1.3 लाख से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी हैं. शुरूआत में इसे 799सीसी पेट्रोल इंजन में उतारा गया था, जो 54 पीएस की पावर देता है. बाद में इसे 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी उतारा गया, यह 68 पीएस की पावर देता है. 1.0लीटर क्विड में ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलता है.
 
 
799 सीसी इंजन वाली क्विड की कीमत 2.65 लाख रूपए से शुरू होती है जो 3.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है, जबकि 1.0 लीटर क्विड की कीमत 3.54 लाख रूपए से शुरू होकर 4.31 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. संभावना है कि मौजूदा क्विड की तरह क्विड क्लाइंबर सेल्स चार्ट में धूम मचाएगी.
 
(Source- CarDekho)
 
 

Tags