नई दिल्लीः जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने गुरुवार को अपनी फ्लैगशिप एसयूवी mahindra xuv300 लॉन्च कर दी. उम्मीद के मुताबिक ही इसकी कीमत भी रखी गई है. mahindra xuv300 के शुरुआती सेगमेंट की कीमत 7.9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जो कि टॉप वैरिएंट तक जाते-जाते 10 लाख 80 हजार रुपये तक हो जाती है. पेट्रोल सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी की कीमत 7 लाख 90 हजार रुपये से शुरू होती है, जो कि टॉप वैरिएंट में 10 लाख 25 हजार रुपये तक जाती है. वहीं डीजल सेगमेंट में इस एसयूवी की कीमत 8 लाख 49 हजार रुपये से शुरू होती है और 10 लाख 80 हजार रुपये तक जाती है.
Mahindra XUV300 को पर्ल वाइट, रेड रेज, एक्वा मैरीन, नैपोली ब्लैक, सन बर्स्ट ओरेंज और डीसैट सिल्वर कलर में लॉन्च किया है. महिंद्रा ने इस एसयूवी को W4, W6, W8 और W8 (O) चार वैरिएंट में लॉन्च किया है. महिंद्रा इस कार के जरिये एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रिजा और फोर्ड इकोस्पोर्ट समेत अन्य कारों को काउंटर करने की तैयारी में है.
फीचर्स की बात करें तो Mahindra XUV300 में डिजाइन, इंटीरियर और सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया गया है. साथ ही इंजन भी दमदार है. इस एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 200 न्यूटन मीटर (एनएम) का टॉर्क पैदा करता है. हालांकि, महिंद्रा ने इस एसयूवी में 1.5 लीटर के डीजल इंजन का विकल्प नहीं दिया है.
XUV300 के टॉप वैरिएंट में 7 एयरबैग्स हैं और इसमें सनरूफ भी है. साथ ही इसके चारों व्हील में डिस्क ब्रेक, एलईडी टेल लाइट और चार विंडो के साथ ही 8 इंच की टचस्क्रीन है. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, डायमंड कट एलॉय व्हील समेत कई अन्य फीचर्स भी हैं.
मालूम हो कि महिंद्रा एक्सयूवी की बुकिंग पिछले हफ्ते ही शुरू हो चुकी है और काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.