Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Tata Punch SUV: इस साल टाटा पंच एसयूवी को मिलने वाला है फेसलिफ्ट, जानें क्या होंगे बदलाव

Tata Punch SUV: इस साल टाटा पंच एसयूवी को मिलने वाला है फेसलिफ्ट, जानें क्या होंगे बदलाव

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स के पास फिलहाल 2024 के लिए एक शानदार एक्शन-पैक स्कीम है, जिसमें कंपनी बाजार में सात नए मॉडल पेश करने वाली है। वहीं टाटा पंच ईवी कंपनी के इस रणनीति के साथ आने वाला पहला मॉडल होगा, जिसके बाद एक और इलेक्ट्रिक कार, टाटा कर्व ईवी आएगी और कर्व का आईसीई […]

Tata Punch SUV
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2024 15:36:05 IST

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स के पास फिलहाल 2024 के लिए एक शानदार एक्शन-पैक स्कीम है, जिसमें कंपनी बाजार में सात नए मॉडल पेश करने वाली है। वहीं टाटा पंच ईवी कंपनी के इस रणनीति के साथ आने वाला पहला मॉडल होगा, जिसके बाद एक और इलेक्ट्रिक कार, टाटा कर्व ईवी आएगी और कर्व का आईसीई मॉडल 2024 की दूसरी छमाही में आने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक का स्पोर्टियर वर्जन अल्ट्रोज रेसर भी लाएगी, जिसे पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में देखा गया था। इस दौरान टाटा हैरियर ईवी और टाटा नेक्सन डार्क एडिशन भी कंपनी की 2024 प्रोडक्ट लॉन्च रणनीति का हिस्सा हैं।

टाटा पंच फेसलिफ्ट

कंपनी ने इस साल अपनी बेहद पॉपुलर टाटा(Tata Punch SUV) पंच माइक्रो एसयूवी को मिड-लाइफ अपडेट भी देगी। हालांकि, इस अपडेटेड मॉडल की डिटेल्स की जानकारी नहीं है। फिलहाल, नई 2024 टाटा पंच फेसलिफ्ट में काफी एडवांस इंटीरियर मिलने की उम्मीद है। मौजूदा 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को नेक्सन वाली बड़ी और नई 10.25-इंच यूनिट से रिप्लेस किया जा सकता है। वहीं इसमें बेहतर यूजर इंटरफेस के लिए वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलेगी।

मिलेंगे अधिक फीचर्स

जानकारी दे दें कि टाटा के लेटेस्ट मॉडलों के समान, पंच फेसलिफ्ट(Tata Punch SUV) में 7-इंच सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के बजाय एक नया 10.25-इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है और साथ ही इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी ऑन-बोर्ड हो सकते हैं। वहीं इस माइक्रो एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग की सुरक्षा मिल सकती है, जिस कारण(Tata Punch SUV) इसे अपनी कंप्टीटर, हुंडई एक्सटर को टक्कर देने में मदद मिलेगी।

 

मिलेंगे मामूली कॉस्मेटिक बदलाव

गौरतलब है कि नई 2024 टाटा पंच फेसलिफ्ट में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव मिलने की उम्मीद है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें एक नई ब्लैक-आउट ग्रिल, नए कनेक्टेड एलईडी डीआरएल के साथ अपडेटेड हेडलैंप, एक क्लियर स्किड प्लेट, अपडेटेड बम्पर और थोड़े अपडेटेड 16-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। वहीं इसका रियर प्रोफाइल मौजूदा मॉडल के समान ही रहने की भी संभावना है।

यह भी पढ़े: