Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Cinema : एक्टर Samar Singh बने कैटर्स, एकदम देसी अंदाज में चूल्हे पर लगाया प्याज का तड़का, यूजर्स बोले गर्दा बा हो..  

Bhojpuri Cinema : एक्टर Samar Singh बने कैटर्स, एकदम देसी अंदाज में चूल्हे पर लगाया प्याज का तड़का, यूजर्स बोले गर्दा बा हो..  

नई दिल्ली : New Delhi  भोजपुरी सिनेमा में उभर रहे अभिनेता समर सिंह (Samar Singh) ने अपनी पहचान देसी स्टार के तौर पर बनाई है. उनके स्टाइल और एक्टिंग टैलेंट को देखकर लोग उन्हें इंडस्ट्री का देसी स्टार कहने लगे हैं. समर ने भी अपने भीतर से देसी अन्दाज जाने नहीं दिया है. और खुद […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2022 11:39:11 IST

नई दिल्ली : New Delhi 

भोजपुरी सिनेमा में उभर रहे अभिनेता समर सिंह (Samar Singh) ने अपनी पहचान देसी स्टार के तौर पर बनाई है. उनके स्टाइल और एक्टिंग टैलेंट को देखकर लोग उन्हें इंडस्ट्री का देसी स्टार कहने लगे हैं. समर ने भी अपने भीतर से देसी अन्दाज जाने नहीं दिया है. और खुद को जमीनी स्तर से जोड़ रखा है. यूपी के आजमगढ़ जिले से ताल्लुक रखने वाले समर सिंह अक्सर गांव में देखे जाते हैं. उन्हें हमेशा एक साधारण इंसान के तौर पर ही पाया गया है. इस कड़ी में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे चूल्हे पर प्याज का तड़का लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

देसी चूल्हे पर प्याज का छौंक

Inkhabar

समर सिंह ने अपने आपको इंडस्ट्री के देसी स्टार के तौर पर बरकरार रखा है. ये कोई पहली बार नहीं है जब उन्हें देसी लुक में देखा गया हो. वे जहां कहीं पर भी हों उन्हें सिंपल और सादे इंसान के तौर पर देखा जा सकता है. अब उनका चूल्हे पर प्याज का तड़का लगाना तहलका ही मचा दिया है. साथ ही वीडियो में वो अपने गाने पिचकरिया के उपाय का के जा.  ‘Pichkariya ke upay ka ke ja’ पर लिपसिंक भी कर रहे हैं. इस गाने को समर और नेहा राज ने होली के लिए गाया है और ये यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है.

समर की तरीफ करते नहीं थक रहे फैंस

Inkhabar

तड़का लगाने के देसी अन्दाज को देखकर समर के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस कड़ी में एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ‘प्रोग्राम शुरू.’ दूसरे ने लिखा, ‘सुपर वीडियो, सुपर सर.’ तीसरे ने लिखा, ‘वाह भइया वाह देसी में लव यू.’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘वाव मेरे भइया गर्दा बा हो.’ इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स बरसाते जा रहे हैं.

होली पर समर के गाना

समर सिंह के भोजपुरी सॉन्ग (Samar singh Bhojpuri Holi Songs 2022 ) ‘पिचकरिया के उपाय क के जा’ (Pichkariya ke upay ka ke ja) की बात की जाए तो इस गाने को समर सिंह और नेहा राज ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. गाने में समर एक्ट्रेस अंतरा शर्मा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस गाने के प्रोड्यूसर अजय प्रकाश पांडे हैं और लिरिक्स राइटर यादव राज हैं. वहीं म्यूजिक डीपी यादव ने दिया है और डायरेक्टर गोल्डी जैसवाल-बॉबी जैक्सन हैं. इस गाने को होली के मौके के लिए रिलीज किया गया है. सिंगर्स और एक्टर्स ने होली के दो महीने पहले ही पूरा माहौल रंगा रंग कर दिया है.

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Cinema : Anupama yadav के नए गाने ‘सईयां जी के बंगला’ ने मचाया कोहराम, तो Neelam giri ने भी गिराई बिजली