भोजपुरियों की जान सिंगर अनुपमा यादव (Anupama Yadav) की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है. यही वजह है कि वो जब भी एंट्री मारती हैं तो तहलका मच ही जाता है. वहीं, एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam giri) भी इस मामले में तनिक भी
कम नहीं हैं. वे भी जब किसी गाने में आती हैं तो कोहराम मचा जाती हैं. ऐसे में अनुपमा और नीलम का एक नया गाना ‘सईयां जी के बंगला’ (Saiya Ji Ke Bangla) रिलीज होते फैंस के दिलों पर बिजली गिरा रहा है. इसमें नीलम का नया लुक फैंस के दिलों में घर कर गया है. वो इसमें अपनी अदाओं से हरियाली खिलाते नजर आ रही हैं.
अनुपमा यादव (Anupama yadav) और नीलम गिरी (Neelam giri) के इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. ये गाना एक शादीशुदा महिला और उसके पति के प्यार पर फिल्माया गया है. इस
गाने में एक्ट्रेस का सबसे अलग और खांटी भोजपुरी अन्दाज देखने को मिलेगा. इसमें खूबसूरती और साज सज्जा की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. इस गाने के रिलीज होते ही लाइक और व्यूज सावन की तरह बरसने लगे हैं. खबर जाने
तक एक लाख से ज्याद व्यूज मिल चुके हैं. इस सॉन्ग को अनुपमा यादव ने अपने देसी भोजपुरिया अंदाज में गाया है. वहीं नीलम गिरी ने भी नई नवेली व्याही नारी के रूप में गाने को चार चांद लगा दिया है. जो अपनी सहेलियों से पति और ससुराल का बखान करते नहीं थक रही हैं. इस गाने को काफी महंगी लोकेशन पर फिल्माया गया है, जोकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है.
इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल पर रिलीज किया गया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर अनुपमा यादव और एक्टर नीलम गिरी है. गीत के बोल आशुतोष तिवारी के लिखे हैं. जबकि संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, डीओपी संतोष यादव, नवीन वर्मा हैं. वहीं इस गाने के सभी अधिकार वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास सुरक्षित हैं.