Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Cinema : एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu ने कच्चा बादाम पर लचकाई कमर, इनके MMS लीक होने पर मचा था कोहराम…

Bhojpuri Cinema : एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu ने कच्चा बादाम पर लचकाई कमर, इनके MMS लीक होने पर मचा था कोहराम…

नई दिल्ली : New Delhi  अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं तो आपको पता ही होगा कि हाल ही में ‘कच्चा बादाम’ (Kacha badam)  सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. सामी-सामी फीवर के बाद यही वो गाना है जिसकी खुमारी हर एज ग्रुप को मदहोश किये जा रही है. जी हां, लोग पहले अल्लू […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2022 13:08:00 IST

नई दिल्ली : New Delhi 

अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं तो आपको पता ही होगा कि हाल ही में कच्चा बादाम’ (Kacha badam)  सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. सामी-सामी फीवर के बाद यही वो गाना है

जिसकी खुमारी हर एज ग्रुप को मदहोश किये जा रही है. जी हां, लोग पहले अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा वॉक और श्रीवल्ली डांस पर पागल हुए थे.

उसके बाद अब कच्चा बादाम पर लाखों रील्स बन चुकी हैं.

Inkhabar

 कच्चा बादाम पर कहर बरपा रहीं तृषा

वायरल हो रहे कच्चा बादाम गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस तृषा कर मधु ने अपना एक खतरनाक डांस वीडियो शेयर किया है. इंस्टाग्राम की इस रील में तृषा लूज पैंट और ब्लैक शेड्स के साथ

स्टाइलिश टॉप पहने नजर आ रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने “#trendingnow #trishakarmadhuofficial कैप्शन लिखा. तृषा इस वायरल गाने

पर कमाल के मूव्स दिखाती नज़र रही हैं और उनके हाव-भाव और भंगिमा का प्रदर्शन तो बस मदहोश कर देने वाला है.

Inkhabar

MMM लीक होने पर चर्चा में आईं तृषा

गौरतलब हो,कि तृषा कर मधु (Trisha Kar Madhu MMS) का नाम उनकी प्राइवेट एमएमएस इंटरनेट पर वायरल होने के बाद सुर्खियों में आया था.

वीडियो में वे एक अज्ञात शख्स के साथ बेडरूम में दिख रहीं थीं. इस MMS के चलते उनकी छवि धूमिल हुई थी. लेकिन तृषा के डांस को अब खूब सराहा जा रहा है.

Inkhabar

कच्चा बादाम गाने की कहानी

वहीं बात अगर कच्चा बादाम के सिंगर के सिंगर की बात करें तो ये गाना किसी मशहूर सिंगर नें नहीं बल्कि ये एक सड़क पर मूंगफली बेचने वाले ने गाया है.

इस सॉन्ग को गाने वाले का नाम भुबन बादयाकर (Bhuban Baddokar) है जो पश्चिम बंगाल से हैं. वायरल हो रहा वीडियो भी कोलकाता का बताया जा रहा है,  

जहां भुबन मूंगफली खरीदने के लिए कच्चा बादाम का लिरिक्स गाकर ग्राहकों को लुभा रहे हैं. भुबन का मूंगफली बेचने का तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा था.

आज तो  उनका ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत चुका है और वे अचानक पूरे देश में मशहूर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें

Bhojpuri Cinema : एक्ट्रेस Khushi Dubey ने बोल्ड फोटो पोस्ट कर लगाई आग, अमिताभ बच्चान और स्मृति ईरानी संग काम कर चुकी इस एक्ट्रेस की आ रही है धांसू फिल्म.