बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 12 अपने अतिम पड़ाव पर है. शो के 13वें हफ्ते में यानी 5 दिसंबर 2018 के एपिसोड में घरवालों के बीच खूब लड़ाई झगड़ा और रुठना मनाना देखने को मिला. टिकट टू फिनाले, प्राइज मनी, कैंप्टेंसी की रेस में सुरभि राणा और रोहित सुंचाती को घर के नए कैप्टन के लिए चुना गया है. बिग बॉस द्वारा दिए स्कूल बस टास्क में अपनी प्राइज मनी से घटी हुई राशि को बढ़ाने का एक मौका घरवालों को दिया गया.
टास्क के दौरान हर कोई एक दूसरे को बाहर निकाल कैप्टन बनने की चाह में घरवालें एक दूसरे को धक्का मुक्की पर भी उतर आए. इस बीच रोमिल चौधरी और सोमी खान के बीच की तकरार, तो दीपक ठाकुर संग उसके ही दोस्तों का दिया धोखा भी दिखाई दिया. जिसके बाद बाकी दीपिका कक्कड़, मेघा धड़े, जसलीन मथारु ने दीपक ठाकुर को उसी की तरह नीचा दिखाने का कोई मौका नही छोड़ा. अपनी हार से बौखलाए दीपक ठाकुर खुद को बाथरुम में बंद कर पीटने लगते है.
https://www.youtube.com/watch?v=RF70keDwrB8
तभी केवी, दीपिका कक्कड़, श्रीसंत आकर उन्हें बाहर निकालते है. इस बीच एक कोने में लेटे दीपक को मनाने सोमी खान भी उनके पास आती है और तभी दीपक उनसे प्यार से माफी भी मांग लेते है. आने वाले एपिसोड में अब घरवाले कार जीतने के लिए उसकी साफ सफाई और पुरानी कार को बेचने का फंडा अपनाते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही अब घरवालों की प्राइज मनी 25 लाख से बढ़कर 45 लाख हो गई है.
https://www.youtube.com/watch?v=tCl4q5Qe90E