Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12: बिग बॉस हाउस में जसलीन मथारू ने चुना सिंगल बेड तो अनूप जलोटा बोले- मैं तो बहूत दूर हो गया

Bigg Boss 12: बिग बॉस हाउस में जसलीन मथारू ने चुना सिंगल बेड तो अनूप जलोटा बोले- मैं तो बहूत दूर हो गया

बिग बॉस 12 के सबसे चर्चित जोड़ी अनुप जलोटा और जसलीन मथारू को लेकर खबर आ रही है कि अनुप और जसलीन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे बिग बॉस हाउस में वह बेड शेयर करते है तो यह उनके के लिए कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन बिग बॉस 12 में जसलीन ने सोने के लिए सिंगल बेड को चुना, जसलीन को सिंगल बेड चुनते देख अनुप जलोटा ने कहा अरे मैं तो बहूत दूर हो गया हूं

Bigg Boss contestant jasleen matharu and Anup jalota will not share same bed in house here know why
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2018 16:18:04 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12 में पहले ही दिन सुर्खियो में बनी गुरु शिष्य की जोड़ी अनुप जलोटा और जसलीन मथारू बिग बॉस के बाहर काफी अलोचना झेल रही है. भजन गायक अनूप जलोटा और उनकी पार्टनर जसलीन मथारू की बिग बॉस के घर एंट्री होने के बाद से ही सभी घर वाले इनके रिलेशनशिप को लेकर हैरान दिखाई दिए है. बिग बॉस के इतिहास में पार्टनर एक ही बेड पर सोते आएं हैं

लेकिन बिग बॉस के घर में अनुप गर्लफ्रेंड जसलीन ने अपने लिए सिंगल बेड का चुनाव किया. जसलीन के सिंगल बेड लेने पर अनूप जलोटा बोले अरे मैं तो बहुत दूर हो गया हूं जसलीन ने उनकी बात सुनकर कहा कि मैं आपके किसी अच्छे पार्टनर वाला बेड ढुढ़ देती हूं

वहीं पहले ही दिन बिग बॉस के सभी घरवालों ने अनुप और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन के रिश्तों को लेकर कई सवाल किए थे, लेकिन जसलीन ने बहुत ही समझदारी से घरवालों का जवाब दिया, वहीं कलर्स टीवी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अनुप और जसलीन झुला झुलते हुए एक दुसरे काफी रोमांटिक अंदाज में बात करते नजर आ रहे हैं.

बिग बॉस 12, 19 नवंबर 2018 एपिसोड 3: बिग बॉस के घर में बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर मे अपने चुलबुले अंदाज से जीता घरवालों का दिल

नकुल मेहता- सुरभी चंदना के शो इश्कबाज़ के ऑफ एयर होने की आई बुरी खबर, फैंस को लगा झटका

 

Tags