Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12: बिग बॉस में होगा अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की डेट का इंतजाम, मिलेगा खास कमरा !

Bigg Boss 12: बिग बॉस में होगा अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की डेट का इंतजाम, मिलेगा खास कमरा !

Bigg Boss 12: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू को बिग बॉस की स्पेशल डेट पर भेजा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के लिए एक खास रूम में डेट आयोजित की जाएगी.

Anup Jalota girlfriend Jasleen Matharu
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2018 18:10:45 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में विचित्र जोड़ियों VS सेलिब्रिटी हैं. जहां कई कॉमनर्स के बीच भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी शिष्या सिंगर जसलीन मथारू की जोड़ी भी पहुंची. अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू की जोड़ी से दर्शकों को तगड़ा झगका लगा था. इन दोनों की जोड़ी ने जहां एक तरफ कंट्रोवर्सी खड़ी की तो एक तरफ बिग बॉस 12 की टीआरपी भी बढ़ाई. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि बिग बॉस हाऊस में जसलीन मथारू और अनूप जलोटा को बिग बॉस जल्द ही खास कमरा देने वाला है. इसके जरिए इन्हें स्वीट डेट मिलने जा रही है.

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू को खास कमरा दिया जाएगा. संगीतकार और सिंगर को इस रोमांटिक डेट का आयोजन अगले हफ्ते तक किया जाएगा. अभी फिलहाल बिग बॉस हाऊस में दोनों कंटेस्टेंट अलग अलग बैड पर सो रहे हैं. अब वाक्य ये खबर सही है या नहीं ये तो अपकमिंग बिग बॉस एपिसोड में ही पता चलेगा.

बता दें इस वीकेंड सलमान खान की एंट्री भी होगी. जो इन सभी सदस्यों की क्लास लगाएंगे. इसी दिन बिग बॉस से दो सदस्य बेघर हो जाएंगे. गौरतलब है कि अनूप जलोटा 90 दशक के जाने मानें भजन गायक और संगीतकार हैं. जिन्होंने भजन के अलावा कई गजल भी गाई हैं. गर्लफ्रेंड से पहले गायक की तीन शादियां हो चुकी हैं. फिलहाल वह खुद से 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड को डेट कर रहे हैं. खुद जसलीन ने बताया था कि वह तीन सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

बिग बॉस 12, 21 सितंबर 2018 एपिसोड 6 डे 5: काम को लेकर आपस में भिड़ीं सबा खान और कृति वर्मा, जसलीन मथारू ने भी दिया सबा का साथ

Bigg Boss 12 Episod 4 September 20 2018 Highlights: श्रीसंत और श‍िवाशीष के बीच हुई लड़ाई , दीप‍िका के निकले आंसू

Tags