Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अग्निवीर परीक्षा में फेल होने पर 19 साल के दीपू ने की आत्महत्या

अग्निवीर परीक्षा में फेल होने पर 19 साल के दीपू ने की आत्महत्या

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 49 स्थित बरौली गांव के रहने वाले 19 वर्षीय युवक ने अग्निवीर की परीक्षा पास ना होने पर आत्महत्या कर ली। युवक लंबे समय से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। घटनास्थल पर पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें युवक ने अपने […]

अग्निवीर
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2023 15:33:58 IST

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 49 स्थित बरौली गांव के रहने वाले 19 वर्षीय युवक ने अग्निवीर की परीक्षा पास ना होने पर आत्महत्या कर ली। युवक लंबे समय से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। घटनास्थल पर पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें युवक ने अपने भाई को फौज में भर्ती होने के अलावा माता-पिता का ख्याल रखने के लिए कहा है। फिलहाल सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के  लिए भेज दिया है।

सुसाइड नोट में क्या लिखा है ?

मामले पर पुलिस ने बताया कि मृतक अलीगढ़ का रहने वाला है। युवक का नाम दीप और उम्र 19 साल है। उसके पास से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि, मैंने चार साल खूब मेहनत की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ, मैं अपने मां-बाप का नाम रोशन नहीं कर सकता। इस जन्म में ना ही सही लेकिन अगले जन्म में फौजी जरूर बनूंगा सुसाइड नोट में मृतक ने अपने भाई के लिए भी लिखते हुए कहा कि मेरा सपना टूट गया, अब जी कर क्या करूंगा, मैं फौजी नहीं बन पाया, लेकिन तुम जरूर बनना और माता-पिता का ख्याल रखना। बता दें, हाल ही में दीपू ने सेना में भर्ती की परीक्षा दी थी। 30 जनवरी को परीक्षा का परिणाम आया जिसमें वह फेल हो गया। जिसके बाद से वह तनाव में था।

एडिशनल डीसीपी ने क्या कहा ?

मामले पर एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि हाल ही में युवक ने सेना में भर्ती की परीक्षा दी थी। 30 जनवरी को परीक्षा का परिणाम आया, जिसमें वह सफल नही हो सका। इसके बाद से ही वह तनाव में था। दीपू ने जब सुसाइड किया इस दौरान उसके भाई अमन और अंशु कमरे से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान उसने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक दीपू के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौप दिया जाएगा।