Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • आप पार्टी का केंद्र पर बड़ा आरोप, सिसोदिया की हत्या करना चाहती है बीजेपी

आप पार्टी का केंद्र पर बड़ा आरोप, सिसोदिया की हत्या करना चाहती है बीजेपी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने होली के दिन प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया केंद्र सरकार के षडयंत्रों के कारण जेल में है और उन्हें जानबूझकर तिहाड़ जेल की नंबर एक जेल में रखा गया […]

सिसोदिया
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2023 13:59:18 IST

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने होली के दिन प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया केंद्र सरकार के षडयंत्रों के कारण जेल में है और उन्हें जानबूझकर तिहाड़ जेल की नंबर एक जेल में रखा गया है। केंद्र सरकार सिसोदिया की हत्या करना चाहती है।

क्या कहा सौरभ भारद्वाज ने ?

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोई भी ऐसा शख्स जो अंडर ट्रायल में हो उसे एक नंबर जेल में नहीं रखा जाता है। जेल नबंर एक में पूरे देश के सबसे खतरनाक, हिंसक और अपराधी बंद होते हैं। अक्सर एक नंबर जेल से हिंसा की खबरें आती रहती है। कई बड़े अपराधी इस जेल में बंद है, इन अपराधियों पर पहले से दर्जनों हत्या के मुकदमे चल रहे हैं, ऐसे में किसी के भी छोटे इशारे पर यह लोग सिसोदिया की हत्या कर सकते हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उनपर एक और मुकदमा चल जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा हमें दिल्ली विधानसभा चुनावों के अलावा एमसीडी के चुनाव में हरा नही पाई, जिसके कारण वह हम से राजनीतिक दुश्मनी निकाल रही है। इसके अलावा मेयर और डिप्टी मेयर भी आम आदमी पार्टी का बना। क्या इस हार का बदला प्रधानमंत्री जी इस तरह से लेंगे। इस मामले में प्रधानमंत्री जी की चुप्पी सबके सामने हैं।

सौरभ ने कहा कि अब षड़यंत्र हमारे शीर्ष नेताओं की हत्या तक पहुंच गया है। जो बहुत खतरनाक है, हम इसकी घोर निंदा करते है। कोर्ट के सीधे आदेश थे कि मनीष सिसोदिया को विपश्यना सेल में रखा जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद भी मनीष को हार्ड कोर क्रिमिनल्स के साथ क्यों रखा जा रहा है। उन्होंने कहा,  हमें चिंता है कि क्या अब केंद्र सरकार राजनीतिक हत्याएं भी करवाएगी। हम चाहेंगे कि केंद्र सरकार इसका जवाब दे।