Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Delhi Budget 2023 Live: 78 हजार 800 करोड़ रुपये का बजट पेश, पिछले साल के मुकाबले 8.69% की वृद्धि

Delhi Budget 2023 Live: 78 हजार 800 करोड़ रुपये का बजट पेश, पिछले साल के मुकाबले 8.69% की वृद्धि

नई दिल्ली। आज दिल्ली की आप सरकार अपना 9वां बजट पेश कर रही है। इस दौरान सुबह 11 बजे वित्त मंत्री कैलाश गहलोत विधानसभा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली का बजट काफी अहम है। कोरोना के बाद बढ़ी महंगाई के दौर में भी दिल्ली का मॉडल कामयाब हुआ है। उन्होंने कहा  कि यह […]

बजट
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2023 11:58:27 IST

नई दिल्ली। आज दिल्ली की आप सरकार अपना 9वां बजट पेश कर रही है। इस दौरान सुबह 11 बजे वित्त मंत्री कैलाश गहलोत विधानसभा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली का बजट काफी अहम है। कोरोना के बाद बढ़ी महंगाई के दौर में भी दिल्ली का मॉडल कामयाब हुआ है। उन्होंने कहा  कि यह बजट सिर्फ घोषणाओं के लिए नहीं है, बल्कि  इस बजट से दिल्ली की जनता को काफी ज्यादा उम्मीद है।

अब आम आदमी को काम करने लिए सरकारी दफ्तरों में चक्कर नहीं लगाने पड़ते। सभी की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार उनके दरवाजें पर पहुंच रही है। दिल्ली का मॉडल सभी लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए है। पिछले 8 सालों में दिल्ली सरकार ने कई ऐतिहाासिक परियोजनाओं को पूरा करने का काम किया है।

78 हजार 800 करोड़ रुपये का बजट पेश

बता दें, दिल्ली की आप सरकार ने इस वर्ष 78 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। बता दें, पिछले साल की तुलना में इस साल बजट में 8.69 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं बजट में वित्त मंत्री ने बताया कि दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय स्तर से 2.6 गुना ज्यादा है। पिछले 8 साल से सरकार ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था में सुधार का प्रयास किया है। दिल्ली के आम निवासी की औसत आय देश में सबसे ज्यादा है।

कचरे की समस्या को करेंगे खत्म

दिल्ली के वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार एमसीडी के साथ मिलकर कूड़े की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। आम आदमी पार्टी ने पिछले साल एमसीडी चुनाव जीता था, उसके पहले 15 साल तक वहां भारतीय जनता पार्टी का शासन था।