Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Earthquake: उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

Earthquake: उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

उत्तरकाशी। शनिवार की रात को उत्तरकाशी में एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तरकाशी में पहला झटका रात 12:40, दूसरा झटका 12:45 और तीसरा झटका 1 बजे महसूस किया गया। भूकंप झटके इतने तेज थे कि लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा। फिलहाल इस दौरान किसी तरह के […]

उत्तरकाशी
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2023 10:47:57 IST

उत्तरकाशी। शनिवार की रात को उत्तरकाशी में एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तरकाशी में पहला झटका रात 12:40, दूसरा झटका 12:45 और तीसरा झटका 1 बजे महसूस किया गया। भूकंप झटके इतने तेज थे कि लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा। फिलहाल इस दौरान किसी तरह के जान- माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था।

भूकंप आने पर स्थानीय निवासी रमेश ने बताया कि भूकंप के आने पर अचानक घर की खिड़कियां और दरवाजे जोर-जोर से हिलने लगे, साथ ही किचन में रखें बर्तन भी गिर गए। एक के बाद एक तीन भूकंप आने से लोगों में काफी ज्यादा दहशत थी। जिसके बाद कल देर रात तक लोग अपने घरों के अंदर नहीं गए थे।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 मापी गई है। जिसका केंद्र तहसील भटवाड़ी के अंतर्गत सिरोर के जंगल में बताया जा रहा है। बता दें, इससे पहले 13 जनवरी को भी उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

13 जनवरी को भी आया था भूकंप

बता दें, इससे पहले 13 जनवरी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता 2.9 बताई गई थी। वहीं भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में था। इससे पहले उत्तराखंड के कई इलाकों में पहले ही जमीन दरकने की घटनाएँ सामने आने की वजह से लोग काफी डरे हुए हैं। इस बीच बार-बार आने वाले भूकंप के झटके पहाड़ की जमीन को और नुकसान पहुंचा रहे है। जिसके चलते उत्तरकाशी और जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते तमाम घरों और होटलों में दरारें पड़ गई हैं।