Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • ईडी ने गलती से जोड़ दिया नाम, शराब घोटाले को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा

ईडी ने गलती से जोड़ दिया नाम, शराब घोटाले को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने शराब घोटाले की चार्जशीट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। संजय सिंह का कहना है कि ईडी ने चार्जशीट में उनका नाम गलती से जोड़ दिया था। जिसे लेकर उनको ईडी की तरफ से एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें उन्होंने खेद जताया है। संजय […]

संजय सिंह
inkhbar News
  • Last Updated: May 3, 2023 13:39:45 IST

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने शराब घोटाले की चार्जशीट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। संजय सिंह का कहना है कि ईडी ने चार्जशीट में उनका नाम गलती से जोड़ दिया था। जिसे लेकर उनको ईडी की तरफ से एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें उन्होंने खेद जताया है।

संजय सिंह ने क्या कहा

संजय सिंह का दावा है कि उन्हें ईडी की तरफ से खत लिखकर कहा गया है कि, शराब घोटाले की चार्जशीट में उनका नाम गलती से जुड़ गया था। ईडी ने संजय सिंह के सामने खेद जताया है। आप सांसद संजय सिंह का दावा है कि ईडी ने उन्हें जो चिट्ठी लिखी है उसमें कहा है कि गलती से उनका नाम जुड़ गया था।

इससे पहले संजय सिंह ने एक खत ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्होंने ईडी के निदेशक और एक अन्य अधिकारी पर कार्रवाही को लेकर वित्त सचिव को खत लिखा था। इस खत में कहा गया है कि चार्जशीट में मेरा नाम जानबूझ कर मेरी छवि खराब करने के लिए लिया गया था।

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच के दौरान दिनेश अरोड़ा के एक बयान का जिक्र किया गया है जिसमें वो कहता है, अमित ने उनसे मदद मांगी थी कि उसकी दुकान को पीतमपुरा से ओखला शिफ्ट कर दिया जाए क्योंकि ये मामला  आबाकारी विभाग के पास पेंडिंग था। इसी तरह उसने ये मुद्दा संजय सिंह के निर्देश पर मनीष सिसोदिया के सामने उठाया था। बाद में आबकारी विभाग ने इस मामले का निपटारा कर दिया था।