Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Wrestlers Protest: सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं महिला पहलवान, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

Wrestlers Protest: सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं महिला पहलवान, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को पहलवानों ने एक फिर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पहलवानों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे धरने से पीछे हटने वाले नहीं है। इस धरने में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ ही देश के कई नामचीन […]

सुप्रीम कोर्ट
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2023 14:00:37 IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को पहलवानों ने एक फिर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पहलवानों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे धरने से पीछे हटने वाले नहीं है। इस धरने में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ ही देश के कई नामचीन पहलवान शामिल हैं। उनका कहना है कि ढाई महीने बीत जाने के बाद भी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पहलवानों ने एक बार फिर से शोषण के खिलाफ न्याय की अपनी मांग दोहराई।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पहलवान

इस बीच विनेश फोगट और सात अन्य पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख करने जा रही है। बता दें, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित सात महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। पहलवानों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है। उधर, धरने में शामिल पहलवान बजरंग पूनिया का कहना है कि पुलिस में शिकायत किए हुए 48 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर नहीं दर्ज की गई है।

जनवरी में भी दिया था धरना

बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में भी पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। 18 जनवरी 2023 को कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच ये विवाद सबके सामने आया था, जब जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई दिग्गज पहलवान जुटे थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। खेल मंत्रालय द्वारा जांच कमेटी गठित किए जाने के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया था।

अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे, चाकू से की गई थी महिला की हत्या