Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • आंध्र प्रदेश के वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में लगी आग, रेस्कयू जारी

आंध्र प्रदेश के वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में लगी आग, रेस्कयू जारी

अमरावती। आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में स्थित वेणुगोपाल मंदिर परिसर में रामनवमी के मौके पर पंडाल में आग लग गई। बताया जा रहा है आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट है। हालांकि वक्त रहते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकाल लिया गया । इस हादसे में किसी के घायल होने की […]

आंध्र प्रदेश
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2023 14:20:31 IST

अमरावती। आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में स्थित वेणुगोपाल मंदिर परिसर में रामनवमी के मौके पर पंडाल में आग लग गई। बताया जा रहा है आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट है। हालांकि वक्त रहते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकाल लिया गया । इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

मंदिर परिसर में भीषण आग की कई वीडियो सामने आए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद मंदिर में भगदड़ मच हुई  है। लोग मंदिर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे है। बता दें, आग लगने के कुछ समय के बाद ही पूरा पंडाल जलकर राख हो गया है।

वहीं आग की सूचना पाकर मौके पर पुलिसबल और फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंच गई है। मंदिर के आस-पास के इलाके में लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है। इससे पहल मध्य प्रदेश के इंदौर में भी रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक मंदिर की छत धंसने से कई लोग कुएं में गिर गए हैं। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी है।