Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बीएसएफ भुज ने हरामीनाला इलाके से 02 पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की

बीएसएफ भुज ने हरामीनाला इलाके से 02 पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की

नई दिल्ली, आज सुबह बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने हरामीनाला इलाके में दो पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को भारतीय सीमा में घुसते हुए देखा. सतर्क गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंचा और हरामीनाला इलाके में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक से दो पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं (इंजन फिटेड) को तुरंत जब्त कर लिया. […]

Pakistani boat found in bhuj
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2022 17:55:56 IST

नई दिल्ली, आज सुबह बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने हरामीनाला इलाके में दो पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को भारतीय सीमा में घुसते हुए देखा. सतर्क गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंचा और हरामीनाला इलाके में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक से दो पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं (इंजन फिटेड) को तुरंत जब्त कर लिया. हालांकि, बीएसएफ गश्ती दल को अपनी तरफ आते देख मछुआरें नौकाओं को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक छोडकर पाकिस्तान की तरफ भाग गए थे, इसलिए उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है.

जब्त की गई नौकाओं की बारीकी से तलाशी ली गई, नौकाओं से मछली पकड़ने के जाल और उपकरण जब्त किए गए हैं. नौकाओं से किसी भी तरह की संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है. गौरतलब है कि 15 अगस्त के मद्देनजर इंटेलीजेंस ब्यूरो ने बीएसएफ को भी एक अलर्ट भेजा दिया है, जिसके बाद बीएसएफ अलर्ट पर है. साथ ही पाकिस्तानी सीमा पर ज्यादा चौकसी बढ़ाने की बात की गई है. इसी को लेकर सीमा सुरक्षा बल ने भी देश भर के बॉर्डर इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी है.

 

राहुल गांधी का संघ पर निशाना, जिन्होंने 52 सालों तक नहीं फहराया तिरंगा, वो चला रहे हैं ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम