Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Afghanistan: उत्तरी अफगानिस्तान में खाई में गिरी वैन, आठ बच्चों समेत 24 की मौत

Afghanistan: उत्तरी अफगानिस्तान में खाई में गिरी वैन, आठ बच्चों समेत 24 की मौत

Afghanistan, नई दिल्ली। अफगानिस्तान में बुधवार को एक वैन खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 बच्चों और 12 महिलाओं समेत 24 लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर सर-ए-पोल प्रांत के पुलिस प्रवक्ता दीन मोहम्मद नजारी ने कहा कि, चालक की लापरवाही के कारण वैन सड़क से खाई में जा गिरी। इस […]

Afghanistan: उत्तरी अफगानिस्तान में खाई में गिरी वैन, आठ बच्चों समेत 24 की मौत
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2023 08:28:17 IST

Afghanistan, नई दिल्ली। अफगानिस्तान में बुधवार को एक वैन खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 बच्चों और 12 महिलाओं समेत 24 लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर सर-ए-पोल प्रांत के पुलिस प्रवक्ता दीन मोहम्मद नजारी ने कहा कि, चालक की लापरवाही के कारण वैन सड़क से खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हो गई।

डिप्टी गवर्नर की बम धमाके में मौत

इसके अलावा बदख्शां प्रांत के तालिबान के कार्यवाहक डिप्टी गवर्नर मौलवी निसार अहमद अहमदी की प्रांतीय राजधानी फैजाबाद में एक कार बम धमाके में मौत हो गई है। तालिबान के नेतृत्व वाले बदख्शां के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख मौजुद्दीन अहमदी के मुताबिक, फैजाबाद के महकमा प्लाजा में डिप्टी गवर्नर के काफिले को विस्फोटक से लदे वाहन से निशाना बनाया गया। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं।

डिप्टी गर्वनर और चालक की मौत

अहमदी के अनुसार, आत्मघाती हमलावर ने बदख्शां के उप और कार्यवाहक मंत्री मौलवी अहमद अहमदी के वाहन से विस्फोट से लदे एक वाहन के साथ टक्कर में डिप्टी गवर्नर और उनके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बम धमाके में आसपास के कुछ लोगों को भी चोटें आई हैं। वहीं इस हमले को लेकर स्थानीय निवासियों ने बताया कि, जिस समय ये घटना हुई, इस दौरान हम लोग कुछ दूरी पर ही बैठे हुए थे। हमने धमाके की आवाज सुनी और मेरा भाई मेरे पास आया।

जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो गाड़ी में बैठे दो लोगों की गर्दन और पैर से खून निकल रहा था। फौरन हम उन्हें अस्पताल ले गए। इसके अलावा इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह के क्षेत्रीय सहयोगी के रूप में पहचाने जाने वाले इस्लामिक स्टेट इन खुरसान प्रोविंस ने ली है।