Inkhabar

हर-की-पौड़ी: क्या-क्या छिपा है इस पावन स्थल में

हर-की-पौड़ी, हरिद्वार के सर्वाधिक पवित्र एवं प्रसिद्ध स्थल के रूप में जाना जाता है. यह वह स्थान है जहां पवित्र गंगा नदी पहाड़ों को छोड़ने के बाद मैदानों में प्रवेश करती है. इस स्थान से संबंधित कई मिथकों में से एक यह है कि वैदिक समय के दौरान भगवान विष्णु एवं शिव यहां प्रकट हुए थे.

धर्म चक्र, Har-ki Pauri
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2015 18:00:15 IST
ऋषिकेश. हर-की-पौड़ी, हरिद्वार के सर्वाधिक पवित्र एवं प्रसिद्ध स्थल के रूप में जाना जाता है. यह वह स्थान है जहां पवित्र गंगा नदी पहाड़ों को छोड़ने के बाद मैदानों में प्रवेश करती है. इस स्थान से संबंधित कई मिथकों में से एक यह है कि वैदिक समय के दौरान भगवान विष्णु एवं शिव यहां प्रकट हुए थे. 
 
ऐसा माना जाता है कि हर-की-पौड़ी में एक बार डुबकी लगाने पर व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं. यहां बड़ी संख्या में लोग कुछ प्रथाओं जैसे कि ‘मुंडन’  को पूर्ण करने के लिए आते हैं. यहां हर 12 साल के बाद ‘कुंभ मेले’ का आयोजन किया जाता है जिसकी रौनक देखते ही बनता है.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: 

Tags