Inkhabar
  • होम
  • धर्मचक्र
  • क्यों साल में एक बार खुलता है लिंगेश्वरी मंदिर का पट

क्यों साल में एक बार खुलता है लिंगेश्वरी मंदिर का पट

छत्तीसगढ़ में आलोर, फरसगांव स्थित एक ऐसा दरबार है, जहां का दरवाजा साल में एक ही बार खुलता है, यह है लिंगेश्वरी माता का मंदिर. इस मंदिर का पट खुलते ही पांच व्यक्ति रेत पर अंकित निशान देखकर भविष्य में घटने वाली घटनाओं की जानकारी देते हैं.

dharamchakra, इंडिया न्यूज शो, इंडिया न्यूज, लिंगेश्वरी मंदिर, छत्तीसगढ़, आलोर
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2016 17:28:45 IST
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में आलोर, फरसगांव स्थित एक ऐसा दरबार है, जहां का दरवाजा साल में एक ही बार खुलता है, यह है लिंगेश्वरी माता का मंदिर. इस मंदिर का पट खुलते ही पांच व्यक्ति रेत पर अंकित निशान देखकर भविष्य में घटने वाली घटनाओं की जानकारी देते हैं.
 
रेत पर यदि बिल्ली के पंजे के निशान हों तो अकाल और घोड़े के खुर के चिह्न् हो तो उसे युद्ध या कलह का प्रतीक माना जाता है. ऐसे ही मंदिर से जुड़े राज देखिए इंडिया न्यूज शो धर्मचक्र में.
 
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो

Tags