Inkhabar

जानिए कनॉट प्लेस का हनुमान मंदिर क्यों है खास

दिल्ली के हृदय कनॉट प्लेस में महाभारत काल से श्री हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर है. यहाँ पर उपस्थित हनुमान जी स्वयंभू हैं. बालचन्द्र अंकित शिखर वाला यह मंदिर आस्था का महान केंद्र है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2016 17:28:19 IST
नई दिल्ली. दिल्ली के हृदय कनॉट प्लेस में महाभारत काल से श्री हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर है. यहाँ पर उपस्थित हनुमान जी स्वयंभू हैं. बालचन्द्र अंकित शिखर वाला यह मंदिर आस्था का महान केंद्र है.
 
इसके साथ बने शनि मंदिर का भी प्राचीन इतिहास है. एक दक्षिण भारतीय द्वारा बनवाए गए कनॉट प्लेस शनि मंदिर में दुनिया भर के दक्षिण भारतीय दर्शनों के लिए आते हैं.
 
प्रत्येक मंगलवार एवं विशेषतः हनुमान जयंती के पावन पर्व पर यहां भजन संध्या और भंडारे लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाता है.  इंडिया न्यूज के खास शो धर्मचक्र में देखिए हनुमान जी की प्राचीन मंदिर की कहानी.
 
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो

Tags